- विज्ञापन -
Home Business लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, किसान...

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, किसान सम्मान निधि के तहत अब मिल सकते हैं 12 हजार रूपए

 

- विज्ञापन -

केंद्र में काबिज मोदी सरकार आगामी बजट में किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही  है। प्रधानमंत्री मोदी द्ववारा अपने कार्यकाल में किसानों की आय बढ़ाने हेतु कई प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। पीएम किसान सम्मान निधि भी इन्ही लाभकारी योजनाओं में से एक है। दरसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से बड़ी जानकारी निकलकर सामने आयी है जिसमे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) देश के किसानो की आय को लेकर आगामी बजट में बड़ा तोहफा दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी बजट में किसानों को सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि में वृद्धी देखने को मिल सकती है।

  • 11 करोड़ किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

फिलहाल देश के 11 करोड़ किसानों को तीन किस्तों के माध्यम से कुल 6000 रूपए की राशि मिलती है। जिसे केंद्र सरकार बढ़ाकर 12,000 करने जा रही है। मौजूदा समय में किसानों को दो हजार रूपए की किस्त जारी कर यह राशि केंद्र सरकार मुहैया कराती है।

  • महिलाओं पर अधिक फोकस

बता दें की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम सम्मान निधि की धन राशि को सरकार 8 हजार से 9 हजार कर सकती है। रिपोर्ट को अगर आधार माने तो केंद्र सरकार 2 हजार रूपए की कुल 4 किस्ते जारी कर या फिर 3 हजार रूपए की कुल 3 किस्ते सीधा किसानों के खाते में डाल सकती है। हालांकि इस बजट में महिला किसानों को अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। महिला किसानों को पीएम सम्मान निधि के तहत मिलने वाली धन राशि में जबरदस्त वृद्धी देखने को मिल सकती है। सरकार इस योजना के अंर्तगत आने वाली महिला किसानों के खाते में करीब 10,000 से 12,000 रूपए डाल सकती है।

मोदी सरकार ने सबसे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने मेनीफेस्टों में इस याजना को लागू करने की घोषणा की थी। मार्च 2019 में इस स्कीम की पहली किस्त जारी की गई, पिछले 5 वर्षों में सरकार ने 15 किस्तों के माध्यम से करीब 11 करोड़ किसानों के खाते में 2 लाख 80 हजार करोड़ रूपए पहुंचाए हैं।

यह भी पढ़ें- NCR में वॉटर प्लस सर्टिफिकेट हासिल करने वाला पहला शहर बना नोएडा

- विज्ञापन -
Exit mobile version