spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Multibagger Stock 2022: इस कंपनी ने निवेशकों को दिया 41 हज़ार फिसदी रिटर्न, शेयर खरीदने के लिए उतावले हो रहे लोग

Multibagger Stock 2022: शेयर मार्केट में अगर आपने सूझबूझ के साथ व धैर्य रखकर पैसा लगा दिया तो आप लखपति से करोड़पति बन सकते हैं। शेयर मार्केट में जितना मुनाफा है उससे कहीं ज्यादा जोखिम भी क्योंकि कभी-कभी आपके शेयर नहीं बिकते और आपका पूरा पैसा पानी में बह जाता है। इन सबके बीच शेयर्स होल्डरों को शानदार रिटर्न देने के मामले में डिविज़ लैबौरेट्री लिमिटेड (Divi’s Laboratories Limited) का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिविज़ लैबोरेट्री लिमिटेड (Divi’s Laboratories Limited) ने महज कुछ सालों में ही शानदार रिटर्न दिया है। ये शेयर आज से 19 साल पहले एक शेयर 9 रुपये पर था, जबकि आज यह 3,721 रुपये पर कारोबार कर रहा है। यानी 19 वर्षों में इसने 41,000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, डिविज़ लैबौरेट्री लिमिटेड (Divi’s Laboratories Limited) ने अपने शेयर होल्डर्स को जबरदस्त रिटर्न वापस दिया है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर किसी निवेशक ने लगभग 20 साल पहले इस स्टाॅक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसका निवेश 4.13 करोड़ रुपये हो चुका होता। 

क्या करती है कंपनी?

डिविज़ लैबौरेट्री लिमिटेड (Divi’s Laboratories Limited) एक एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स और इंटरमीडिएट्स का निर्माण करती है। वैश्विक इनोवेटर कंपनियों के लिए प्रमुख जेनेरिक कंपाउंड न्यूट्रास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स और इंटरमीडिएट्स के कस्टम सिंथेसिस के निर्माण में लगी हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 98,972 करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं, कंपनी के प्रॉडक्ट्स 95 देशों में एक्सपोर्ट होते हैं। यानी वैश्विक स्तर पर कंपनी का मार्केट मजबूत है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts