spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Multibagger Stocks: 15 दिन में होगा पैसा डबल, एक लाख को बना सकते है 9 लाख

Multibagger Stocks: शेयर बाजार (Share Bazar) में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ शेयर ऐसे भी हैं जिन्होंने महज 15 दिनों में अपने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है. इस दौरान जहां सोलेक्स एनर्जी ने 107 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, वहीं रीजेंसी सेरामिक्स (103), सालासर एक्सटीरियर्स (102) और एएंडएम जंबो बैग्स (100 फीसदी) ने अपने निवेशकों के चेहरे पर खुशी ला दी है। आइए जानते हैं इन चार शेयरों की कीमत का इतिहास

इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की कंपनी सोलेक्स एनर्जी के शेयरों ने पिछले एक साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस शेयर ने इस दौरान अपने निवेशकों को 9 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इसने महज एक साल में 819 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक लो 42.50 रुपये और हाई 420.30 रुपये है। अगर पिछले एक महीने की बात करें तो इस शेयर ने 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

14 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई

बिल्डिंग मैटेरियल बनाने वाली कंपनी रीजेंसी सेरामिक्स ने भी अपने निवेशकों से 14 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई एक साल में 1 लाख रुपये की है। इसने इस दौरान 1326 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में 183 फीसदी का रिटर्न देने वाली इस कंपनी के शेयरों की 52 हफ्ते की ऊंची कीमत 27.10 रुपये और न्यूनतम 1.85 रुपये है.

दमदार रिटर्न

सालासर एक्सटीरियर और कंटूर के शेयरों ने भी कमाल किया है। एक महीने में 115 फीसदी और एक हफ्ते में 146 फीसदी तक का रिटर्न देने वाली इस कंपनी ने एक साल में 1551 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. जिसने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया था, उसका एक लाख अब 16.51 लाख हो गया होगा। इसका 52 हफ्ते का हाई 263.85 और लो 20 रुपये है।

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts