Mustard Oil Rate Today: बढ़ती महंगाई के चलते लगातार लोगों की जेब पर खर्चों की मार भारी पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों में खाने पीने की चीजों के ऊपर दाम बहुत बढ़ गये थे। सरसों के तेल के दाम भी महंगाई के कारण आसमान छू रहे थे। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो सरसों के एक लीटर तेल की कीमत 200 रुपये के भी ऊपर थी। अब सरसों के तेल में भारी गिरावट दर्ज हुई है अपने उच्चतम दाम से 45 रुपये कम हो गया है। अब सरसों के एक लीटर तेल की कीमत 165 रुपये है।
खुदरा बाजार में सरसों के तेल की कीमत में भारी गिरावट
सरसों के तेल के दाम में भारी गिरावट देख उपभोक्ताओं में खुशी की लहर है। हम आपको बताते है इतना सस्ता तेल आप कैसे खरीद सकते है। दरअसल, आपको बता दें कि खुदरा बाजार में सरसों के तेल की कीमत में भारी गिरावट आई है। सरसों का तेल खरीदने वालों के लिए ये अच्छी खबर है। फिलहाल सरसों का तेल 165 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जो पिछले दिनों 210 रुपये प्रति लीटर था।
यूपी के किन शहराें में तेल के कितने दाम हैं?
सरसों के तेल के दाम कुछ जगहों पर अलग-अलग है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में सरसों का तेल 180 रुपये प्रति लीटर है। मुज़फ़्फ़रनगर की बात करे तो यहां सरसों का तेल 165 रुपये लीटर मिल रहा है ,सहारनपुर में भी सरसों का तेल 165 रुपये लीटर ही है। कानपुर सरसों के तेल की कीमत 180 रुपये है ,प्रयागराज में सरसों के तेल की बात करें तो यहां भी 165 रुपये लीटर ही है। वहीं, बहराइच में 170 रुपये, तो शाहजहाँपुर में 169 रुपये बिक रहा है। एटा में सरसों के तेल के दाम सबसे कम 137 रुपये है। इसके अलावा गाजियाबाद में भी 165 रुपये लीटर है। तो मुरादाबाद में 170 रुपये एक लीटर का भाव है। ज्यादातर सरसों के तेल के दाम 165 रुपये लीटर है।