Mutual Fund SIP Investment: शेयर बाजार में पैसा लगाने से रिटर्न दोगुना, चार गुना मिलता है लेकिन इसकी सही जानकारी आवश्यक है। शेयर बाजार में पैसा वहीं लोग लगाते है जो इसके एक्सपर्ट है। शेयर बाजार के डेली आने वाले उतार-चढ़ाव के बीच भी इंवेस्टरों का भरोसा बना रहता है। भरोसे के कारण ही वे आने वाले रिस्क को आसानी से हैंडल कर लेते है। ऐसा ही एक शेयर मार्केट का प्लेटफॉर्म है म्यूचुअल फंड, जिसमें इन्वेस्टर्स का भरोसा बना हुआ है। आपको बता दें कि इस साल इक्विटी म्यूचुअल में 15 हजार से ज्यादा का इनफ्लो मिला है, जिनमें से एसआईपी कंट्रीब्यूशन 12 हजार से ज्यादा है। इस रिजल्ट से पता चलता है कि रिटेल इन्वेस्टर्स की इंवेस्ट में जागरुकता बढ़ी है। वहीं, लम्बे समय के लिए इक्विटी में इंवेस्ट कर रहे है। सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के द्वारा नियमित इंवेस्ट कर लंबे समय के लिए बेहतरीन रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। एक्सपर्ट की मानें तो एस आई पी को ज्यादा समय तक रखने से बढ़िया फायदा होता है।
In chess, you can’t win if you resign! It’s the same with Mutual Funds. To reach your financial goal, you need to be resilient. Stay invested! #TheSahiMove #MutualFundsSahiHai #ChessChennai2022 pic.twitter.com/MCBNhcBEvJ
— Mutual Funds Sahi Hai (@MFSahiHai) August 1, 2022
सालाना रिटर्न 12 फीसदी
अगर आप भी थोड़ी बचत कर रहे है तो अपनी इस बचत से लाखों रुपये कमा सकते है। हर महीने छोटा सा इंवेस्ट करके बड़ा रिटर्न हासिल कर सकते है। म्यूचुअल फंड से अब आप भी अमीर बन सकते है। अगर आप भी लंबे समय के लिए इंवेस्ट करने की सोच रहे है तो ये सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा क्योंकि म्यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्कीम है, जो एक साल मे लगभग 12 फीसदी का रिटर्न देगा।100 रुपये रोज बचत के तौर पर आप इकट्ठा कर रहे है तो हर महीने की आपकी बचत 3,000 रुपये होगी और यही 3,000 आप हर महीने SIP टमे लगा देते है तो आपका सालाना रिटर्न 12 फीसदी होगा। इसके अनुसार आप 30 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते है। म्यूचुअल फंड में लम्बे समय के लिए निवेश करना ज्यादा बेहतर होता है।
Mutual Funds offer the flexibility to manoeuvre and choose a scheme that best suits your need, risk appetite, and time horizon. To learn more, visit https://t.co/ZvkmOd9vOo #InvestingKiAadat #MutualFundsSahiHai pic.twitter.com/mcJCLNke6m
— Mutual Funds Sahi Hai (@MFSahiHai) July 29, 2022
SIP में निवेश महज 100 रुपये से शुरू
BPN फिनकैप के डायरेक्टर अमित कुमार निगम का कहना है, म्यूचुअल फंड एसआईपी न केवल लंबी अवधि में कम्पाउंडिंग का फायदा देता है, बल्कि हर फाइनेंशियल गोल के लिहाज से निवेश का ऑप्शन है, जैसेकि, अगर आपने 6 महीने से 1 साल में कार खरीदने का प्लान किया है, तो डेट फंड में निवेश के जरिए आप इस लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं। निगम का कहना है, अगर लंबी अवधि जैसे बच्चों की पढ़ाई या शादी का लक्ष्य रखते हैं, तो इक्विटी फंड्स अच्छ ऑप्शन है। आसान तरीके से समझें, तो एसआईपी में एक तरह से हर फाइनेंशियल समस्या का समाधान है। SIP में निवेश महज 100 रुपये से भी शुरू किया जा सकता है। यानी, आप अपनी small savings को निवेश कर लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
Also Read: आप भी अपने दांतों के नीचे उंगलियां दबाओगे, 50 रुपए के नोट के बदले 4 लाख मिल रहे हैं।