Air India Baggage Policy : किफायती उड़ानों के लिए फेमस एयरलाइन Air India इन दिनों घाटे में चल रही है। जिसके बाद एयरलाइन ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, एयर इंडिया ने घरेलू यात्रा के लिए अपनी सामान नीति या बैगेज पॉलिसी में बदलाव किया है। इसके बाद से अब यात्री 15 किलोग्राम तक का सामान फ्री (Free Cabin Baggage Allowance) में ले जा सकेंगे। फेयर फैमिली कॉन्सेप्ट से पहले एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों में यात्री 25 किलोग्राम तक का सामान मुफ्त में ले जा सकते थे।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि इकोनॉमिक क्लास में तीन फेयर ग्रुप- कम्फर्ट, कम्फर्ट प्लस और फ्लेक्स हैं। 2 मई से ‘कम्फर्ट’ और ‘कम्फर्ट प्लस’ श्रेणियों के लिए मुफ्त केबिन बैगेज अलाउंस 15 किलोग्राम कर दिया गया है। इससे पहले पहले कंफर्ट क्लास में 20 किलो, कंफर्ट प्लस और फ्लेक्स कैटेगरी में 25 किलो सामान बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के ले जा सकते थे।
क्या है Air India का फेयर फैमिली कॉन्सेप्ट?
बता दें कि पिछले साल एयर इंडिया फेयर फैमिली कॉन्सेप्ट (Fare Family Model) लेकर आया था। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की आवश्यकता के अनुरूप उनको किराया और सेवाएं चुनने के लिए फेयर फैमिली कॉन्सेप्ट को डिजाइन किया गया है।
बिजनेस क्लास में कितना है अलाउंस?
वहीं घरेलू उड़ानों में बिजनेस क्लास में फ्री केबिन बैगेज अलाउंस 25 किलोग्राम से 35 किलोग्राम तक है। जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में फ्री केबिन बैगेज अलाउंस (Air India New Baggage Policy) अलग-अलग होता है। वहीं इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट जैसे अन्य घरेलू एयरलाइंस में भी यात्री 15 किलोग्राम तक केबिन बैगेज ले जा सकते है।