- विज्ञापन -
Home Business Aadhaar Update: अब नाम, पता के साथ आधार कार्ड में फोटो बदलवाना...

Aadhaar Update: अब नाम, पता के साथ आधार कार्ड में फोटो बदलवाना है आसान, बस करने होंगे ये स्टेप्स फॉलो

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान के रूप में काम करता है। आधार पर अंकित 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या भारतीय नागरिक की बायोमेट्रिक आईडी है, जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। आधार में व्यक्ति के बायोमेट्रिक डेटा, जैसे उंगलियों के निशान और आईरिस स्कैन की जाती है और इसके साथ ही व्यक्ति का फोटो भी लिया जाता है, जो आधार पर छपा होता है। आधार का यूज आज के समय में बैंक में खाता खोलने, पैसे निकालने, फ़ोन के लिए सिमकार्ड लेने और सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए किया जाता है।

आधार कार्ड

- विज्ञापन -

आधार कार्ड में दी गयी जानकारियों में व्यक्ति के नाम, जन्म तिथि और पता होता है और इसे पहचान और अड्रेस प्रमाण पत्र के रूप में यूज किया जाता है। आधार किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर और बैंक खाता से जुड़ा होता है और साथ ही विभिन्न सेवाओं और कार्यों के लिए भी इसका यूज किया जाता है।

यह भी पढ़ें :- OLD NOTE SALE: इस नोट के बदले आप भी कमा सकते हैं मोटी रकम, जानिए कैसे मिलेगा पैसा

फोटो करा सकते है अपडेट

आधार में दी जानें वाली जानकारियों में नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटोग्राफ भी होता है। आपको बता दें आधार में आप अपना नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं। कुछ लोगों को आधार पर लगा अपना फोटो बिलकुल पसंद नहीं होता है। आपको बता दें, जिन लोगों को अपना आधार फोटो पसंद नहीं है, अब वे अपना आधार फोटो अपडेट यानी बदलवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- PAN CARD FRAUD: हो जाइए सावधान, आपके साथ भी हो सकता है पैन कार्ड से फ्रॉड, कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर रहे सतर्क

ऐसे बदलें अपना आधार फोटो

– आधार कार्ड पर अपना फोटो बदलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास के आधार नामांकन केंद्र पर जाना है।
– फिर आपको https://appointments.uidai.gov.in/ पर जा कर जरूरी फॉर्म भरें।
– इसके बाद फॉर्म को आधार नामांकन केंद्र में जमा कर दें।
– आपके अनुरोध के अनुसार केंद्र का संचालक बायोमेट्रिक विवरण एकत्र करेगा।
– फिर आधार पर आपकी फोटो बदलने के लिए ऑपरेटर आपका एक फोटोग्राम लेगा।
– इसके बाद अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) वाली स्लिप जनरेट होगी।

इस स्लिप के माध्यम से आप यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in से आधार कार्ड की एक डिजिटल कॉपी यानी ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- बिजनेस से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version