spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

आम आदमी को बड़ी राहत, रोजमर्रा और खाने-पीने के सामान सस्ते हुए, अक्टूबर में भी शून्य से नीचे रही महंगाई

महंगाई को लेकर आम आदमी के लिए अच्छी खबर सामने आई है। लगातार 7वें महीने में मुद्रास्फीति नकारात्मक बनी हुई है इसका मतलब है कि थोक महंगाई शून्य से नीचे रही है। खाने-पीने के सामानों में गिरावट के बीच अक्टूबर महीने में भारत की थोक महंगाई दर घटकर -0.52% पर आ गई है।
अक्टूबर के आकड़े आए सामने
बता दें इससे पहले सितंबर में थोक महंगाई -0.26% थी और अगस्त में ये दर -0.52% थी। वहीं पिछले साल अक्टूबर में ये 8.39% थी। केंद्र सरकार हर महीने होलसेल प्राइस इंडेक्स के आंकड़े जारी करती है। इससे पहले 13 अक्टूबर को रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए गए थे। रिटेल महंगाई भी 5 महीने के निचले स्तर 4.87% पर रही थी।
इसलिए कीमतों में आई गिरावट
वाणिज्य मंत्रालय ने महंगाई दर नकारात्मक होने की प्रमुख वजह भी बताई। महंगाई दर नकरात्मक होने की वजह रसायनों, रसायन आधारित उत्पादों, बिजली, कपड़े, आधार धातु, कागज और कागज उत्पादों की कीमतों में गिरावट है। वहीं खाद्य पदार्थों में अक्टूबर में महंगाई 2.53 प्रतिशत थी, जबकि उससे पिछले महीने यानी कि सितंबर में यह आंकड़ा 3.35 प्रतिशत था।
खाद्य पदार्थ हुए सस्तें
अक्टूबर में खाद्य महंगाई दर सितंबर के मुकाबले 1.54% से घटकर 1.07% रही है। रोजाना जरूरत के सामानों की महंगाई दर 3.70% से घटकर 1.82% रही है। ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर -3.55% से बढ़कर -2.47% रही है। वहीं मेन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर -1.34% से बढ़कर -1.13% रही है।

अनाज पर महंगाई दर अक्टूबर में घटकर 10.65% पर आ गई है जो सितंबर में 10.95% थी। अक्टूबर में मांस और मछली पर महंगाई दर घटकर 3.27% रही है, सितंबर में 4.1% थी। दूध की महंगाई 6.9% से घटकर अक्टूबर में 6.44% पर आ गई और तेल की महंगाई घटकर 13.73% पर आ गई। सब्जियों की महंगाई अक्टूबर में घटकर 2.7% हो गई

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts