spot_img
Saturday, January 11, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Old coin: अगर आपके पास भी है इंदिरा गांधी वाला ये सिक्का, बिकेगा 15 लाख में, जानिए पूरी प्रोसेस

5 Rupees Indira Gandhi Coin Value: अगर आप भी कुछ खास सिक्कों को संजोकर रखते हैं तो आपकी ये आदत आपको अमीर बना सकती है। घर पर बैठे-बैठे आप कमा सकते हैं लाखों रुपये। ये बिल्कुल सच है कि पुराने सिक्के अब लाखों रूपये में बिक रहे हैं। आपके भी अगर ऐसे पुराने एंटिक सिक्के हैं तो बहुत जल्द आप बहुत सारे पैसें कमा सकते हैं। ये सिक्के आनॅलाइन वेबसाइट पर अच्छी कीमत पर खरीदे जा रहे हैं। आपके पास सिक्का जितना पुराना होगा, उसकी कीमत उतनी ही अधिक होगी। आज हम आपको 5 रुपये के पुराने सिक्के के बारे में बताएंगे जो आपको घर बैठे लखपति बना देगा। 

इन वेबसाइटों पर बेचे ₹5 के सिक्के

5 रुपये का ऐसे सिक्के जो बहुत पुराने हैं उनकी काफी डिमांड हो रही है। ऐसे में अगर आपके पास 5 रुपये का ऐसा सिक्का है जिस पर 1917-1984 लिखा है और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर है तो इन्हें आप घर बैंठे 15 लाख में आसानी से बेच सकते हैं। ऐसा 10 रुपये का भी सिक्का आपको मालामाल बना सकता है। इन सिक्कों को आप कहा इन वेबसाइट पर coinbazzar.com, ebay.com, quikr.com बेच सकते हैं। 

मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें

ऊपर दी हुई वेबसाइट में से किसी भी एक वेबसाइट पर क्लिक करें। उसके बाद अपने आप को रजिस्टर करों। फिर अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें। अपने नोट की साफ और क्लियर फोटो अपलोड करें। इसके बाद आपके नोट की फोटो विज्ञापन के तौर पर पब्लिश हो जाएगी और जो भी कस्टमर्स आपके नोट को खरीदने का इच्छुक होगा, आपसे सम्पर्क करेगा। इन सिक्कों को आपने कभी इसलिए इकट्ठे किए होंगें कि ये बहुत ही यूनिक होते है,तो आपको शायद ये नही पता होगा कि यही सिक्के आपको लाखों रुपये कमाने में भी मदद करेंगे। सरकार भी इस तरह के यूनिक और एंटिक चीजों को कम ही सर्कूलेट करती है तो ऐसे में आप बहुत ही लक्की है कि आपके पास 1917-1984 लिखा है और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर वाला सिक्का  है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts