- विज्ञापन -
Home Business नोएडा की तर्ज पर 87 गांवों की जमीन में बनेगा NCR का...

नोएडा की तर्ज पर 87 गांवों की जमीन में बनेगा NCR का नया शहर, जल्द शुरू होगी जमीन खरीद की प्रक्रिया

New City of UP: उत्तर प्रदेश सरकार दिल्ली एनसीआर के पास नोएडा शहर को आधुनिक सुविधाओं के साथ बसाने के बाद नोएडा की तर्ज पर दादरी और बुलंदशहर के गांवों की जमीन पर ऐसा ही शहर बसाने पर विचार कर रही हैं। इसके लिए आधिकारिक रूप से आगामी 4-5 महीने में जमीन खरीद की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में जमीन अधिग्रहण के एक हजार करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है।

ऐसे होगा विस्तार

- विज्ञापन -

बता दें दादरी और बुलंदशहर के कुल 87 गांवों की जमीन पर तीन प्रमुख शहर दादरी-नोएडा-गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र बसाया जाना है। यह लगभग 20 हजार हेक्टेयर में बसाया जाएगा। जिसमें 41 फीसदी में औद्योगिक कारखाने, 11.5 में आवासीय शहर, 17 प्रतिशत क्षेत्र में हरियाली व रिएक्शनल, 15.5% में सड़क, 9 प्रतिशत संस्थागत और 4.5 फीसदी एरिया में व्यावसायिक गतिविधियों विकसित की जाएगी।

मास्टर प्लान 2041 हो रहा तैयार

यह भी संभावना हैं कि प्राधिकरण लगभग 5 हजार हैक्टेयर जमीन को किसानों से खरीदेगा। वहीं इस क्षेत्र को बसाने की जिम्मेदारी यूपी सरकार ने नोएडा प्राधिकरण को सौंपी है। प्राधिकरण ने नया शहर बसाने के लिए स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली को चुना किया है, जो मास्टर प्लान के तहत 2041 का ड्रॉफ्ट तैयार कर रहा है।

मंजूरी के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव

प्राधिकरण की प्रमुख रितु माहेश्वरी ने बताया कि आगामी तीन-महीने बाद होने वाली बैठक में प्रस्ताव को पास कर मंजूरी हेतु शासन को भेजा जाएगा। इसके बाद फाइनेंशियल मॉडल को चुना जाएगा। नोएडा के समान सुविधाओं से सुज्जित करने के लिए नए नोएडा की स्थापना के लिए प्राधिकरण ने शासन से पैसे की मांग रखी है।

वहीं नए नोएडा को बसाने के लिए नियोजन और भूलेख विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की सबसे पहले आवश्यकता पड़ेगी। इस लिए प्राधिकरण ने पत्र लिखकर दोनों विभागों के लिए कर्मचारी उपलब्ध करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार की इस SCHEME के अंतर्गत प्रतिदिन मिलते हैं 500 रुपये, जानें कौन ले सकता है लाभ

- विज्ञापन -
Exit mobile version