Zomato Tax Demand Notice : ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को बड़ा झटका लगा है। दरअसल जोमैटो को जुलाई 2017 से मार्च 2021 तक भारत के बाहर स्थित अपनी सहायक कंपनियों को प्रदान की गई निर्यात सेवाओं पर जीएसटी से संबंधित 11.82 करोड़ रुपये की टैक्स मांग और जुर्माना आदेश दिया गया है।
बता दें कि गुरुग्राम के सेंट्रल फूड एंड सर्विस टैक्स के अतिरिक्त आयुक्त यह आदेश द्वारा पारित किया गया है। इसके तहत कंपनी को 5,90,94,889 रुपये की जीएसटी डिमांड के साथ 5,90,94,889 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है।
जोमैटो का कहना है कि कंपनी ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में सहायक दस्तावेजों और न्यायिक मिसालों के साथ आरोपों पर स्पष्टीकरण दिया था। लेकिन आदेश पारित करते समय अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
Zomato ने शुक्रवार देर शाम एक नियामक फाइलिंग में कहा कि, “हमारे पास योग्यता के आधार पर एक मजबूत मामला है और कंपनी उचित प्राधिकारी के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी।”