- विज्ञापन -
Home Business Online Jobs: घर बैठे पैसे कमाने का मौका दे रही ये कंपनियां, आवेदन की ये है अंतिम...

Online Jobs: घर बैठे पैसे कमाने का मौका दे रही ये कंपनियां, आवेदन की ये है अंतिम तारीख

- विज्ञापन -

Online Jobs: आजकल बहुत से लोग घर बैठे पैसे कमाने के तरीके ढूंढते रहते है जिससे उन्हें महीने में बढ़िया आमदनी हो सके। अगर आप भी घर बैठे काम करने के तरीके ढूंढ़ रहे है तो आज हम आपको ऐसी 10 कंपनियों के बारे में बता रहे है जो वर्क फ्रॉम होम एम्प्लॉय ढूंढ़ रही है और हर महीने सैलरी भी आपको 5,000 से लेकर 10,000 रुपये तक दे रही है। 

1. वीडियो मेकिंग/एडिटिंग
ये कंपनी रिपोर्टिक मीडिया नाम की कंपनी है जो वीडियो मेकिंग और एडिटिंग के लिए एम्प्लॉय ढूंढ रही है। इस कंपनी में काम घर बैठे यानी वर्क फ्रॉम होम ही करना है और सैलरी भी हर महीने आपको 5,000 रुपये देगी। अगर यहाँ काम करने के इच्छुक है तो internshala.com/i/ffd245 पर 19 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते है। 

2. बिजनेस अनलिट्क्स 
ये कंपनी कारदेखो.कॉम नाम की है,जिसमें  बिजनेस अनलिट्क्स का काम करने वाले एम्प्लॉय के लिए जगह खाली है। घर से काम करना है ओर सैलरी भी 25,000 रुपये प्रति माह मिलेगी। अगर आप भी ऐसे किसी काम में इंटरस्टेड है तो internshala.com/i/9258c8 पर 19 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते है। 

3. इंटीरियर डिजाइन
द्रिसटि केजरीवाल नाम की एक कंपनी  इंटीरियर डिजाइन के लिए किसी कर्मचारी की तलाश कर रही है। कंपनी वर्क फ्रॉम होम के लिए हर महीने 3,000 रुपये सैलरी देगी। इस कंपनी में आवेदन करने के लिए  internshala.com/i/f1afe4 यहाँ विजिट करे और 19 सितम्बर 2022 से पहले आवेदन करें। 

4. ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट
 एयरब्लैक नाम की इस कंपनी को ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के लिए एम्प्लॉय की जरूरत है। इस कंपनी में काम भी घर बैठे कर सकते है ,जिसके  लिए कंपनी 10,000 रुपये महीने सैलरी दे रही है। इच्छुक व्यक्ति 19 सितम्बर 2022 तक  internshala.com/i/7051d7 पर आवेदन कर सकते है। 

5. फोटोग्राफी
 गो अल्फा किड्स कंपनी को फोटोग्राफी के लिए कर्मचारी की जरूरत है जो घर से काम कर सके। इसके लिए कंपनी 1,000 रुपये प्रति माह सैलरी भी दे रही है। इस कंपनी में आवेदन internshala.com/i/ca49cc पर 19 सितम्बर 2022 कर सकते है। 

6. कंटेंट राइटिंग
 द स्पोर्ट्समैन स्पिरिट कंपनी को कंटेंट राइटिंग के लिए एम्प्लॉय की आवश्यकता है ,जो घर से काम कर सके। कंपनी ऐसे कर्मचारी को हर महीने  3,000 रूपये सैलरी भी दे रही है। इस कंपनी में आप आवेदन 19 सितम्बर 2022  से पहले  internshala.com/i/ee2a54 पर कर सकते है। 

7. कंटेंट राइटिंग
 क्लाउडदाट नाम की कंपनी को भी कंटेंट राइटिंग के लिए ही कर्मचारी की जरूरत है जो घर से काम कर सके। इस कंपनी को भी वर्क फ्रॉम होम ही कर्मचारी चाहिए। जिसे कंपनी हर महीने 10,000 रूपये सैलरी भी दे रही है। इस कंपनी के लिए यहां 19 सितम्बर 2022 से पहले internshala.com/i/d914fb  आवेदन कर सकते है 

8. डिजिटल मार्केटिंग
 लिविंग बालकनीज कम्पनी को डिजिटल मार्केटिंग के लिए एम्प्लॉय की जरूरत है जो घर से ही काम कर सके। इसके लिए कंपनी एम्प्लॉय को हर महीने 10,000 रूपये सैलरी भी दे रही है। इस कंपनी के लिए यहां 19 सितम्बर 2022 से पहले internshala.com/i/9c4976  आवेदन कर सकते है 

9. UI एंड UX डिजाइन (मोबाइल)
 पेपरक्लिप नाम की एक कंपनी को UI एंड UX डिजाइन (मोबाइल) के लिए कर्मचारी चाहिए जो घर से काम कर सकते है। ऐसे कर्मचारियों को कंपनी हर महीने 2,500 रुपये सैलरी देगी है। जो भी इस कंपनी में आवेदन करना चाहते है वे 19 सितम्बर 2022 तक  internshala.com/i/3cb17f पर आवेदन कर सकते है। 

10. सोशल मीडिया मार्केटिंग
 माइंड माय माइंड कंपनी को वर्क फ्रॉम होम एम्प्लॉय की जरूरत है ,जिसके लिए कंपनी 2,000 रूपये प्रति माह सैलरी भी दे रही है। जो भी यहाँ आवेदन करना चाहता है वो internshala.com/i/537874 पर 19 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version