- विज्ञापन -
Home Business Pan Card Fraud: हो जाइए सावधान, आपके साथ भी हो सकता है...

Pan Card Fraud: हो जाइए सावधान, आपके साथ भी हो सकता है पैन कार्ड से फ्रॉड, कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर रहे सतर्क

Pan Card Update: आज के समय में पैन कार्ड एक बहुत ही जरूरी डॉक्युमेंट्स में से एक है। पैन का यूज आज के समय में बैंक अकाउंट खोलने और बैंक लेनदेन के लिए किया जाता है। पैन के बिना कोई भी नागरिक वित्तीय लेनदेन नहीं कर सकते हैं और बिना पैन के कोई भी नागरिक इनकम टैक्स भी नहीं जमा कर सकता है। इसके अलावा पैन के बिना आईटीआर फाइल करने में भी परेशानी होती है। आपको बता दें, पैन का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) होता है।

पैन कार्ड फ्रॉड

- विज्ञापन -

आज के समय में पैन (PAN) के यूज के साथ पैन से होने वाले फ्रॉड के मामले भी बहुत ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। आज हम आपको पैन कार्ड से फ्रॉड के बारे में बताते हैं। पैन का यूज वित्तीय लेनदेन के लिए किया जाता है और अगर आपके पैन नंबर की जानकारी किसी पास पहुंच जाती है, तो वो आपके पैन नंबर का गलत तरीकें से यूज कर सकता है। आपके पैन नंबर की जानकारी लेकर कुछ लोग आपकी वित्तीय जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा जब आप किसी थर्ड पार्टी के द्वारा केवाईसी कराते हैं, तो कमजोर सिक्योरिटी के कारण भी आपका डाटा लीक हो जाता है, जिससे आपके साथ फ्रॉड होने का खतरा रहता है।

कैसे चेक करे पैन कार्ड फ्रॉड

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि कहीं आपके साथ तो पैन कार्ड (PAN Card) फ्रॉड नहीं हो रहा है, तो आपको समय समय पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहना चाहिए। इसके लिए आप किसी भी अच्छे फिनटेक ऐप जाकर अपना क्रेडिट स्कोर आसानी से चेक कर सकते हैं। यहां आपको अपने क्रेडिट स्कोर से जानकारी मिल जाएगी, कि आपके पैन कार्ड पर आपके नाम कितने लोन है और उनकी किस्त का समय पर पेमेंट हो रहा है या नहीं।

ऐसे हो सकता है पैन कार्ड फ्रॉड

हम आपको बताते हैं कि आपके साथ कब और कैसे पैनकार्ड (PAN Card) फ्रॉड हो सकता है। क्रेडिट कार्ड और लोन के लिए आवेदन करते समय आपके पैन कार्ड की जानकारी लीक हो सकती है। दूसरा गैरकानूनी तरीके से ज्वैलरी खरीदने पर भी आपकी पैन कार्ड की जानकारी लीक हो सकती है। इसके अलावा अगर आप वाहन या कोई रूम किराये पर लेते हैं, तो भी आपके पैन कार्ड की जानकारी लीक हो सकती है।

 

कैसे पैन कार्ड फ्रॉड की रिपोर्ट

– अगर आपके साथ पैन कार्ड से फ्रॉड होता है, तो उसकी शिकायत आप TIN NSDL के पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं।
– इसके बाद कस्टमर केयर टैब पर जाएं।
– इसके बाद कम्प्लेंट्स और क्वेरीज सेक्शन पर जाएं।
– फिर कंप्लेंट फॉर्म पर चुनाव करें।
– कंप्लेंट फॉर्म को भरकर और अपने साथ हुए फ्रॉड जानकारी देकर फॉर्म को सब्मिट कर दें।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version