Patanjali Group IPOs: योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि ग्रुप की कई कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट कराने की तैयारी कर रहे हैं। अगले पांच वर्षों में, बाबा रामदेव पांच कंपनियों के आईपीओ लाने की योजना बना रहे हैं, जिनकी घोषणा शुक्रवार, 16 सितंबर, 2022 को शाम 5 बजे होने की संभावना है। बाबा रामदेव शुक्रवार शाम राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान करने वाले हैं.
बाबा रामदेव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बाबा रामदेव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कई एजेंडे हैं. जिसमें पतंजलि समूह की कंपनियों का आईपीओ लाने की घोषणा एजेंडे में शामिल है। बाबा रामदेव अगले पांच साल में पतंजलि समूह की कंपनियों के पांच आईपीओ लाने की जानकारी देंगे. इसके साथ ही हम यह भी बताएंगे कि कैसे कॉरपोरेट परफॉर्मेंस के जरिए ग्रुप को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस में बाबा रामदेव उन लोगों की साजिशों का खुलासा करेंगे जो एक मजबूत और स्वस्थ भारत बनाने के लिए पतंजलि और उसके स्वदेशी आंदोलन के प्रयासों को तोड़फोड़ करते हैं और जो झूठे प्रचार करके समूह को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। इसके साथ ही बाबा रामदेव पतंजलि ग्रुप 2027 के विजन और मिशन की रूपरेखा तैयार करेंगे, जिसमें ग्रुप के अगले 5 साल के लक्ष्य बताए जाएंगे।
फिलहाल पतंजलि ग्रुप की कंपनी पतंजलि फूड्स स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है, जिसका नाम पहले रुचि सोया था। फिलहाल पतंजलि फूड्स का शेयर 1341 रुपये पर कारोबार कर रहा है। पतंजलि फूड्स का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। 1 अप्रैल, 2020 को जब कोरोना ने दस्तक दी थी, तब शेयर 129 रुपये पर कारोबार कर रहा था। तब से इस शेयर ने निवेशकों को 900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।