Paytm News : आरबीआई की कार्रवाई के बाद विवादो में आई पेटीएम ई-कॉमर्स कंपनी ने अपना बिजनेस नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स (Pi Platforms) कर लिया है, साथ ही ऑनलाइन खुदरा व्यवसाय में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बिट्सिला का भी अधिग्रहण किया है। जानकारी के लिए बता दें कि बिट्सिला ओएनडीसी पर एक विक्रेता मंच है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने लगभग तीन महीने पहले नाम बदलने के लिए हेतु आवेदन किया था, जहां गुरूवार आठ फरवरी को उसे कंपनी रजिस्ट्रार से अनुमति मिल गई।
कंपनी रजिस्ट्रार की अधिसूचना के अनुसार प्रमाणपत्र की तारीख से अब कंपनी का पुराने नाम पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर नया नाम पाई प्लेटफॉर्म्स प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया है।
बिट्सिला ने किया अधिग्रहण
मीडिया रिपोर्टस से मिली जानकारी के मुताबिक पेटीएम ने इनोबिट्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (BitSila) का अधिग्रहण कर लिया है, जिसको 2020 में लॉन्च किया था और यह एक‘फुल-स्टैक ओमनीचैनल’ एंव ‘हाइपरलोकल कॉमर्स’ की क्षमता के साथ ONDC सेलर प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है।
बता दें ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक सशक्त पहल है। इसका प्रमुख उद्देशय छोटे खुदरा विक्रेताओं को डिजिटल कॉमर्स का लाभ उठाने में सहायता करने के लिए सुविधाजनक तैयार किया गया है। पेटीएम का नया नाम पाई प्लेटफॉर्म्स (Pi Platforms) ओएनडीसी नेटवर्क पर एक खरीदार मंच है जिससे बिट्सिला अधिग्रहण से वाणिज्य गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा।
RBI कर चुका कार्रवाही
गौरतलब है कि हाल ही रिजर्व बैंक ने Paytm Payments Bank पर कार्रवाही करते हुए इसके बैंक बिजनेस पर कई सख्त पाबंदियाँ लगाई थी। जिसके तहत कंपनी किसी भी वॉलेट्स, फास्टैग्स,कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स आदि में 29 फरवरी, 2024 के बाद कोई भी डिपॉजिट या क्रेडिट ट्रांजेक्शन या टॉप अप्स डालने की सुविधा नही दे सकेंगी।
यह भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था 2024-25 में सात प्रतिशत की वृद्धि दर से बढ़ेगी: RBI