- विज्ञापन -
Home Business Personal Loan: अब लॉन लेना होगा आसान; ओटीपी बताओ और अकाउंट में...

Personal Loan: अब लॉन लेना होगा आसान; ओटीपी बताओ और अकाउंट में तुरन्त पैसे पाओ

- विज्ञापन -

नई दिल्ली। इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो अब आपको एक ओटीपी बताना होगा और इसके पैसे सीधा आपके अकाउंट मे पहुंच जाएंगे। अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे है तो ये जानकारी आपके लिए है क्योंकि लोन लेना अब और भी आसान हो गया है। सिंगल ओटीपी से आप मिनटों में लोन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने ट्विटर के जरिये ये जानकारी दी, कि अब खाताधारकों को इंस्टैंट लोन की सुविधा दी जा रही है। पंजाब नेशनल बैंक अब अपने ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड लोन का ऑफर दे रहा है। कभी इमरजेंसी में पैसों की अचानक जरूरत पड़ने पर बैंक खाताधारक पीएनबी वन ऐप पर 4 क्लिक और एक सिंगल ओटीपी के द्वारा आसानी से लोन ले सकते हैं।

In urgent need of funds?

Rely on Pre – Approved Personal Loan! Get funds with a single OTP via PNB One Mobile App. Interested? Visit https://t.co/VB59ONcHv4 or connect on 18001802222 to apply.

Watch YouTube Tutorial Here: https://t.co/Rn5jqDLLwr#LoanOnTheGo pic.twitter.com/KvqwyK2ZG5

— Punjab National Bank (@pnbindia) July 17, 2022

 

पीएनबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी 

पीएनबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि अब अचानक पैसे की जरूरत में आसानी से खाताधारक लोन ले सकते है, लेकिन इस प्री-अप्रूव्ड लोन पर ग्राहकों को विश्वास करना पड़ेगा। इसके लिए पीएनबी वन  ऐप डाउनलोड करें और एक ओटीपी के द्वारा पैसा खाते में पहुंच जाएगा। सिंगल ओटीपी लोन का फायदा उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा।  जिन्होंने पहले ही लोन के लिए आवेदन किया हुआ होगा। सिंगल ओटीपी लोन का फायदा लेने के लिए आवेदन करें http://instaloans.pnbindia.in पर जाएं या 18001802222 पर कॉल करें। 

Also Read: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल व डीज़ल के दामों को लेकर गुरुवार भी राहत भरा रहा, कच्चा तेल 106 डॉलर प्रति बैरल

जालसाज़ होंगे smart
पर आप बन सकतेहै smarter!
अपनायें Positive Pay System with
पीएनबी वन ।#PPS #AzadiKaAmritMahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/J9zymTjCrd

— Punjab National Bank (@pnbindia) July 20, 2022

पीएनबी का प्री-अप्रूव्ड लोन

पीएनबी के इस प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए सिर्फ एक ओटीपी बताने के साथ ही कुछ जरुरी डिटेल भी भरनी होगी , जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके लिए बैंक जाने की जरूरत भी नही पड़ेगी और किसी प्रकार का पेपर वर्क भी नही होगा। पर्सनल लोन सामान्य तौर पर शिक्षा, मेडिकल ट्रिटमेंट, शादी, यात्रा आदि पर्सनल जरूरतों के लिए दिया जाता है। इसमें किसी प्रकार के कोलैटरल की जरूरत नही होती। ये ज्यादा रिस्की हो सकते ह क्योंकि इनकी ब्याज दर बहुत अधिक होती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version