spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Petrol diesel price today: कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीज़ल के दामों से उपभोक्ताओं को राहत

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर आज बुधवार 60वां दिन भी राहत भरा रहा। पेट्रोल डीजल के नए दामों से उपभोक्ताओं में राहत देखने को मिल रही है। कच्चे तेल की बात करें तो इसके दाम 107 डॉलर प्रति बैरल है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित सभी राज्यों में पेट्रोल डीजल के दामों में किसी प्रकार का बदलाव नही हुआ। लगातार 60वें दिन भी दाम स्थिर होने के कारण ग्राहकों में राहत है। पेट्रोल की सबसे कम कीमत की बात करें तो पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल 84.10 रुपयें प्रति लीटर और डीजल 79.74 रुपये का एक लीटर मिल रहा है। 

Your high-performance partner for your vehicle!
The new high octane fuel from IndianOil is made for smoother acceleration and improved fuel economy #XP100 at IndianOil retail outlets today pic.twitter.com/obakiNe9oh

— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) July 20, 2022

 

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए

महानगरों में पेट्रोल डीजल के दामों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुम्बई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपयें हैं। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपयें और डीजल 94.24 रुपये है वही कोलकाता की बात करें तो पेट्रोल यहां 106.03 रुपयें और डीजल 92.76 रुपये लीटर है। 

लखनऊ में पेट्रोल के दाम 96.57 रुपए

अलग अलग राज्यों की बात करें तो लखनऊ में पेट्रोल के दाम 96.57 रुपये और डीजल के दाम 89.76 रुपये है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.02 रुपये है , भोपाल मे  ये दाम सबसे अधिक  108.65 है और डीजल यहां 93.90 रुपये प्रति लीटर है। रांची की बात तो यहां पेट्रोल 100 रुपये से नीचे है 99.84 रुपयें का एक लीटर पेट्रोल है जबकि डीजल यहां 94.65 रुपये है। जयपुर में पेट्रोल के दाम 108 .48 रुपये है और डीजल 93.72 रुपयें है। 
पेट्रोल के दाम कही 100 के आंकड़े से नीचे है तो कही ये 100 के ऊपर 108 तक बने हुए है। पिछले 60 दिनों से ये दाम स्थिर है जिनसे ग्राहकों में कुछ राहत बनी हुई है।

Also Read: GST: शहरी जनता पर पड़ रही महंगाई की सबसे ज्यादा मार, 76 फीसदी बढ़ा अधिक खर्च

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts