Petrol Diesel Price Today: अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मे फिर उछाल आया है। आज कच्चे तेल की कीमत 106 डॉलर प्रति बैरल हो गयी है जबकि कल यह कीमत 105 डॉलर प्रति बैरल थी। अगर देखा जाए तो भले ही कच्चे तेल के दामों में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव हो रहे किन्तु राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दामों ने जनता को राहत दी हुई है। लगातार 67 वें दिन भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते कल बुधवार को ब्रेंट क्रूड कारोबार के दौरान कच्चा तेल 106 के पार पहुंच गया। WTI क्रूड में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। पिछले कुछ समय से क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ही बना हुआ है।
देश के ज्यादातर राज्यों में दो महीनों से दाम स्थिर
कच्चे तेल हो रही बढ़ोत्तरी के चलते घरेलू तेल कंपनियों पर भी दबाव बढ़ रहा है। हालांकि अभी कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर पेट्रोल-डीजल पर नहीं पड़ रहा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 28 जुलाई की पेट्रोल-डीजल की कीमत आज सुबह निर्धारित कर दी है लेकिन आज भी कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ। महाराष्ट्र को छोड़कर देश के ज्यादातर राज्यों में दो महीनों से दाम स्थिर ही है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने भी अब पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दियें है। पिछले दिनों मुम्बई में भी पेट्रोल 106.35 रुपये हो गया है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.63 और डीजल 92.76 रुपये
देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों की बात करें तो सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्टब्लेयर में है। पेट्रोल यहां 84.10 और डीजल 79.74 रुपये है। दिल्ली मे पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये पर बना हुआ है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 रुपये है। कोलकाता में पेट्रोल 106.63 और डीजल 92.76 रुपये है। नोएडा मे पेट्रोल की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये है। जयपुर में पेट्रोल सबसे अधिक 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये है पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये है। बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये लीटर है। फिलहाल सभी जगह पेट्रोल-डीजल के ये दाम पिछले दो महीनों से बने हुए है जिससे लोगों मे राहत नजर आ रही है।
अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत आप घर बैठें आसानी से पता कर सकते है। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर अपने शहर का नाम और को़ड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा। सभी शहरों के कोड अलग-अलग होते है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगे।
Also Read: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार दे रही बड़ा लाभ; चेक करें अपना नाम