- विज्ञापन -
Home Business Petrol Price in Pakistan: पाकिस्तान में मचा हाहाकार, बाढ़ से मची तबाही के...

Petrol Price in Pakistan: पाकिस्तान में मचा हाहाकार, बाढ़ से मची तबाही के बाद पेट्रोल 235 रुपये लीटर

- विज्ञापन -

Petrol Price in Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई और आर्थिक परेशानी से जूझ रहे लोग अब बाढ़ का भी दंश झेल रहे है।  पाकिस्तान में की जनता इन दिनों भीषण बाढ़ का सामना कर रही है। एक ओर जहाँ सभी चीजों के दाम ऊंचाइयों पर है, खाने-पीने की चीजों के अलावा अब पाकिस्तान में पेट्रोल भी बहुत महंगा हो गया है। एक लीटर पेट्रोल यहाँ लगभग 235 रुपये से भी ऊपर मिल रहा है। वहीं, भारत में देखा जाए तो यहाँ पेट्रोल की कीमत कम हो गयी है। भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल 84.10 रुपये प्रति लीटर पोर्टब्लेयर में मिल रहा है। वहीं, भारत के अन्य राज्यों में पेट्रोल की औसतन कीमत 100 रुपये प्रति लीटर है। भारत की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत की बात करें तो यहाँ पेट्रोल  96.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।  

आपको बता दें पाकिस्तान की वेबसाइट डॉन के अनुसार, पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में 2.07 रुपये वृद्धि हुई है और डीजल में भी यहाँ 2.99 रुपये की बढ़त देखी गयी है। इसके अलावा यहाँ केरोसिन के तेल में भी 10.92 रुपये की बढ़त दर्ज की गयी है।  

तेल की बढ़ती कीमतों पर पाकिस्तान सरकार ने क्या कहा?
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने कहा, “पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की पाक्षिक समीक्षा में सरकार ने अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में बदलाव और विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के अनुरूप पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में आंशिक वृद्धि करने की सिफारिश पर विचार किया है। उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए पेट्रोलियम लेवी को न्यूनतम रखा गया है”।

पाकिस्तान में केरोसिन की कीमत भी 200 रुपये के ऊपर
आपको बता दें पाकिस्तान में 1 सितम्बर से 15 सितंबर तक के लिए नई एक्स-डिपो की कीमत निर्धारित कर दी गयी है। जिसके अनुसार पेट्रोल की कीमत 235.98 रुपये प्रति लीटर है, केरोसिन की कीमत भी यहाँ 200 रुपये के ऊपर 210.32 रुपये प्रति लीटर है। पाकिस्तान में वर्तमान समय में जीएसटी केवल चार ईंधन प्रोडक्ट पर 17 प्रतिशत की सामान्य दर के मुकाबले शून्य ही है ,जबकि सरकार इस समय विभिन्न प्रकार के उत्पादों पर  15  से 25 रुपये प्रति लीटर पर पीडीएल चार्ज वसूल रही है।

 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version