EPFO: त्यौहार पर सभी को कुछ ना कुछ तोहफा मिलता है। भारत में अगले हफ्ते से नवरात्रें शुरू होने वाले है। ऐसे में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत बड़ा तोहफा देने वाली है। सरकार अब कर्मचारियों के EPFO खाते में ब्याज की राशि भेजनी वाली है। हालाँकि अभी इस बारे में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है ,लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है इस त्यौहारी सीजन में सरकार कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार नवरात्रि पर्व के दौरान देश के करोड़ों लोगों के पीएफ खातों में ब्याज का पैसा (PF Interest Money) ट्रांसफर कर सकती है।
पीएफ खातों में आएगा इतना पैसा
पीएफ खातों में दी जाने वाली ब्याज की राशि पहले से ही तय है।
कर्मचारियों को EPF पर 8.1 की ब्याज दर से वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पैसा दिया जाएगा।
8.1 की ब्याज दर से पीएफ अकाउंट होल्डर्स के खाते में ब्याज का कितना पैसा आएगा ये कर्मचारियों के खाते में जमा राशि पर ही पर निर्भर करेगा।
जितना पैसा कर्मचारियों के खाते में होगा उस पर 8.1 फीसदी ब्याज की दर से सरकार पैसा ट्रांस करेगी।
किसी के खाते में एक लाख रूपये है तो उस पर आपको 8.1 फीसदी की दर से 8,100 रुपये वार्षिक ब्याज मिलेगा।
अगर किसी के खाते में 10 लाख रुपये जमा है, तो फिर उस पर 8.1 फीसदी की ब्याज दर पर 81,000 रुपये खाते में आएंगे।
SMS से कर सकते है खाते में पैसा चेक
केंद्रीय कर्मचारी अपने खाते में जमा राशि एसएमएस (SMS) के द्वारा चेक कर सकते है एसएमएस के द्वारा खाते में बेलेन्स 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN ENG पर चेक कर सकते है। इसके अलावा अगर कोई हिंदी में जानकारी प्राप्त करना चाहता हैं तो एसएमएस में ENG की जगह पर HIN लिखकर मैसेज कर दें। इसके बाद आपको उत्तर में आपके खाते की जानकारी मिल जाएगी।
और पढ़िए –