Pension Fund Regulatory And Development Authority: नेशनल पेंशन स्कीम के तहत निवेश को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर भी भविष्य के लिए पैसा इंवेस्ट करना चाहते हैं तो नेशन पेंशन स्कीम एक बेहतर ऑप्शन है। इसमें आपको भविष्य में बढ़िया फायदा होने वाला है क्योंकि यहां आप छोटी सी रकम इंवेस्ट करके अपने भविष्य के लिए पैसा बचा सकते हैं। आपको बता दें कि पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory And Development Authority) ने नेशनल पेंशन स्कीम के तहत एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसमे आप भी अपना पैसा इंवेस्ट कर बुढ़ापे में पेंशन का लाभ ले सकते है। इस पेंशन योजना का लाभ लेना तो आज ही इसके लिए आवेदन कर सकते है।
40 फीसदी एन्युटी
नेशनल पेंशन स्कीम में आपको 40 फीसदी एन्युटी लेना आवश्यक है। एनपीएस की ओर से जारी नियमों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति यहां अपना पैसा इंवेस्ट कर सकता है। लेकिन शर्त यह होगी कि मैच्योरिटी होने पर ही आप अपना फंड निकाल सकते है। 40 फीसदी एन्युटी तो आपको खरीदनी होगी जिसमे रिटायर होने के बाद आपको पेंशन दी जाएगी और बाकि 60 फीसदी फंड आप कभी भी जरूरत पड़ने पर निकाल सकते है। आप जितनी अधिक राशि की एन्युटी जम करेंगें आपको पेंशन भी उतनी ही अधिक मिलेगी।
50,000 रुपये की मासिक पेंशन
अगर आप नेशनल पेंशन स्कीम के तहत 50,000 रुपये की मासिक पेंशन के लिए इंवेस्ट करना चाहते है तो आपको 40 फीसदी के हिसाब से गणना करनी पड़ेगी। एन्युटी खरीदने के लिए केवल आप 40 फीसदी ही खर्च करते है तो 6 फीसदी के एन्युटी रेट पर 2.5 करोड़ फंड की जरुरत होगी। इसमें से एक करोड़ रुपए से एन्युटी खरीदी जाएगी। यह एन्युटी 6 फीसदी की दर से सालाना 600000 रूपये या फिर 50000 रूपये की मासिक पेंशन का इंतजाम करेगी। बाकी बचे हुए डेढ़ करोड़ रुपए के फंड को आप एकमुश्त निकाल सकते हैं और आपको इस पर टैक्स भी नहीं देना होगा। ध्यान दें जितनी आपकी एन्युटी होगी उसी हिसाब से आपकी पेंशन मिलेगी।
50000 रूपये मासिक पेंशन के लिए 40 फ़ीसदी यूनिटी परचेज के लिए 2.5 करोड रुपए का फंड होना जरूरी है। अगर आप 25 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं तो 2.5 करोड़ का फंड बनाने के लिए आपको अगले 35 सालों तक हर महीने 7000 से 9000 रूपये निवेश करने होंगे। वहीं, रिटर्न 9.10 फीसद रहेगा तो तो आपको 2.5 करोड़ रूपये का फंड मिलेगा।
Also Read: Sukanya Samriddhi Yojana: अब बेटी की शादी की चिंता छोड़िए, ₹1 में खुलवाए खाता और पाए ₹15 लाख