PM-GKAY: राशन कार्ड धारको को केंद्र सरकार की ओर बड़ी खुशखबरी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan mantri garib kalyan anna yojana) को तीन महीने के लिए बढ़ाने की मंजूरी मिल गयी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्ड धारको को मुफ्त मिलने वाला राशन की अवधि अब दिसंबर तक बढ़ा दी है।
अप्रैल 2020 में शुरू की गयी थी PMGKAY योजना
केंद्र सरकार ने गरीबो को फ्री राशन योजना कोरोना महामारी के दौरान अप्रैल 2020 में शुरू की थी। इसके बाद इस योजना के तहत मिलने वाली फ्री राशन की अवधि 6 महीने के लिए मार्च 2022 में बढाकर सितम्बर तक कर दी गयी थी। अब केंद्र सरकार ने फिर एक बार इस अवधि को 3 महीने के लिए बढ़ाकर दिसंबर 2022 तक कर दिया है,लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस योजना को 6 महीने के लिए बढ़ाने की बात कही गयी है।
80 करोड़ लोगों मिलेगा लाभ
केंद्र सरकार के फ्री राशन की अवधि बढ़ाने का ऐलान करने के बाद देश के 80 करोड़ लोगों को लाभ होगा। केंद्र सरकार के ऐलान के बाद केंद्रीय खाद्य विभाग के सचिव ने भी इसे मंजूरी दे दी है। भारत में चल रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) विश्व की सबसे बड़ी अन्न योजना है।
3.40 लाख करोड़ का हुआ अब तक खर्च
केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना के लिए अब तक कुल 3.40 लाख करोड़ रुपये खर्च हो चुके है। PMGKAY के तहत देश के राशन कार धारक गरीब परिवारों को मुफ्त में 5 किलोग्राम राशन प्रति व्यक्ति दिया जा रहा है।