Jandhan Account Open: जनधन खाताधारकों को सरकार ने खुशखबरी देते हुए बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) चलाई जा रही है, जिसके तहत नागरिकों का खाता खुलवाने पर फायदा मिल रहा है। सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की गयी थी। आपको बता दें, वर्तमान में जनधन योजना में 47.45 करोड़ लाभार्थियों खाता खुलवा बैंको में पैसा जमा किया है। देश भर के नागरिकों की जनधन खाते में लगभग 177,269.42 करोड़ रुपये की धनराशि जमा है। सरकार ने अब अब इस योजना को लेकर क्या ऐलान किया है हम आपको बताते हैं।
सेबी और आरबीआई के बीच बातचीत
जनधन खाते को लेकर सरकार के फैसले के बीच अभी डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, सेबी (Sebi) और आरबीआई (RBI) के बीच बातचीत चल रही है। सरकार का प्लान अब नई स्कीम के द्वारा आम जनता को इन्वेस्टमेंट से जोड़ना है।
इन्वेस्टर्स को होगा लाभ
सरकार के इस फैसले के बाद इन्वेस्टर्स (Investers) को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा और साथ ही इन्वेस्टर्स इन्वेस्ट करने के लिए भी प्रेरित होगी। इसके अलावा सरकार आने वाले समय में भी जनधन खाताधारकों को जनधन खाते में इन्वेस्ट करने के लिए भी प्रेरित करेगी।
47 करोड़ है खाताधारक
जनधन योजना (Jandhan Yojana) के पहले चरण में देश के लगभग 47 करोड़ नागरिकों ने खाता खुलवाया है, जिनके खाते में लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये जमा है। अब सरकार नागरिकों के इस पैसे को फाइनेंशियल एसेट्स के साथ जोड़ना चाहती है, जिससे उन्हें घर बैठे उनके पैसे से आमदनी हो सकें।
दूसरे चरण पर सरकार कर रही फोकस
पीएम जनधन योजना के तहत अब सरकार दूसरे चरण पर फोकस (Focus on Second Phase) कर रही है, जिसमें बैंक खाताधरकों को फाइनेंस एसेट्स के साथ जोड़ना है। हालांकि सरकार की ये स्कीम बैंक से काफी अलग होगी, वहीं, इस स्कीम के लिए सरकार सेबी और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से बातचीत कर रही है। जिसके बाद इस स्कीम को सरकार बहुत जल्द लागू करने वाली है। आपको बता दें, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) का दूसरा चरण जल्द ही लॉन्च करने वाली है, जिसका लाभ देश के करोड़ों खाता धारकों को मिलने वाला है।
कौन खुलवा सकता है खाता
केंद्र सरकार की जनधन योजना (PM Jandhan Yojana) आम नागरिकों के लिए शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत नागरिक जीरो बैलेंस पर खाता खुलवा सकते हैं। वहीं, नागरिक देश के किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवा इस योजना का लाभ ले सकते हैं। खाता खुलवाने के लिए नागरिकों को अपने पास के बैंक में जाकर एक फॉर्म भरकर जमा करना होगा। जनधन खाता खुलवाने के लिए कम से कम आयु दस साल होनी चाहिए।