spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा ऐलान, 13वीं किस्त के लिए तुरंत जमा करें ये डाक्यूमेंट्स

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त किसानोंके खाते में भेजी जा चुकी है और अब सरकार पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त किसानों के खाते में भेजेगी। 13वीं किस्त के लिए सरकार ने कुछ नियम जारी किए है, अगर कोई किसान उन नियमों का पालन नहीं करता तो उनके खाते में 13वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर नहीं होगा। 

2 करोड़ किसानों को नहीं मिला 12वीं किस्त का पैसा 
सरकार ने 12वीं किस्त का पैसा किसानों के खातों में बीते महीने ही ट्रांसफर किया है, लेकिन सरकार की ओर से 12वीं किस्त का पैसा देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर हुआ है। 2 करोड़ किसानों के खाते में अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया है, अगर आप चाहते हैं कि 13वीं किस्त का पैसा आपके खाते में पहुंच जाए और कोई परेशानी ना हो तो सरकार के इन नियमों का पालन कर लें। 

राशन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी की होगी जरूरत 
सरकार के अनुसार अब किसानों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए राशन कार्ड (Ration card) की सॉफ्ट कॉपी देनी जरूरी होगी और इसके साथ ही आपको ईकेवाईसी कराने भी जरूरी होगा। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको 13वीं किस्त का पैसा मिलने में दिक्कत होगा। 

पहले इन डॉक्युमेंट की होती थी जरूरत
किसानों को पहले रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिए खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्ड कॉपी की जरूरत होती थी। अब सरकार के नए नियम के अनुसार किसानों के समय की बच के साथ ही इस नियम से पारदर्शिता भी जाएगी। आपको बता दें, अभी तक कई किसानों के खाते में 12वीं किस्‍त का पैसा भी नहीं मिला है। 

हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं शिकायत 
अगर कोई किसान अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, तो आप पीएम किसान की हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, आप ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर भी आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts