LPG Cylinder Price Reduced : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2024) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल पीएम मोदी ने शुक्रवार को एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाने (LPG Cylinder Price Cut) का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) की 300 रुपए की सब्सिडी 2024-25 तक जारी रखने की मंजूरी दी थी। आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) को देखते हुए मोदी सरकार का ये फैसला बड़ा अहम है।
बता दें कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर महिलाओं को बधाई देते हुए एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमत में 100 रुपये की कटौती की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद पूरे देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपए कम हो जाएगी।
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”
महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
वहीं एक अन्य पोस्ट में शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ! हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस और लचीलेपन को सलाम करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं। हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है।”
Greetings on International Women's Day! We salute the strength, courage, and resilience of our Nari Shakti and laud their accomplishments across various fields. Our government is committed to empowering women through initiatives in education, entrepreneurship, agriculture,…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
2025 तक मिलेगी उज्ज्वला योजना की सब्सिडी
गौरतलब है कि गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया था कि पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana Subsidy) के तहत 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक दी जाएगी।