प्रधानमंत्री मोदी कल 25 जनवरी को उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर के दौरे पर रहे। जहां उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) और राज्यपाल आनंदी पटेल (Anandi Patel) ने उनका स्वागात किया। PM मोदी ने इस दौरान कई परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन भी किया, जिसके बाद PM मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया। वहीं संबोधन से पहले सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को भगवान राम की मूर्ती भी भेंट की।
Defence Corridor रक्षा क्षेत्र में साबित होगा मिल का पत्थर
अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने जिले को करीब कुल 19,100 करोड़ रूपए की परियोजनाओं की सौगात दी। जिसमें रेल, सड़क, तेल व गैस और शहरी विकास एवं आवास जैसे कई महत्वपूर्ण और आवश्यक प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर (Defence Corridor) से जुडी हुई परियोजना का भी जिक्र किया। PM मोदी ने कहा कि आज देश में दो राज्यों में डिफेंस कॉरिडोर परियोजना का काम पूरी गति से जारी है। जिनमे से एक कॉरिडोर का काम पश्चिम उत्तरप्रदेश में ही चल रहा है। इस प्रोजेक्ट से उत्तर प्रदेश ही नहीं देश को भी डिफेंस सेक्टर में स्वावलंबी औऱ आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त होगा।
डिडेकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और जेवर एयरपोर्ट का किया जिक्र
वहीं प्रदेश में रोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर PM मोदी ने कहा कि आज यूपी में बेहतर सडक और हाईवे के निर्माण से आवजाही में पहले के मुकाबले लगने वाला समय कम और लोगों को यात्रा सुगम हो गई है। इनमे से कई एक्सप्रेस-वे तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होकर ही गुजरते है। वहीं उत्तरप्रदेश ईस्टर्न और वेस्टर्न डिडेकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor) का हब भी बन रहा है, जिससे आने वाली शताब्दियों तक इसका महत्व रहेगा, जो आपके नसीब में आया है। जब जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा, तो इस क्षेत्र को नई ताकत और नई उड़ान मिलने वाली है।
इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन और लोकार्पण
बुलंदशहर में कार्यक्रम PM मोदी ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor) पर न्यू खुर्जा-न्यू रेवाड़ी के बीच 173 किलोमीटर लंबी डबल रेल लाइन, मथुरा-पलवल सेक्शन और चिपियाना बुजुर्ग-दादरी के बीच के सेक्शन को जोड़ने वाली चौथी लाइन, पड़ोसी जिले अलीगढ़ से भदवास फोर लेन वाले वर्क पैकेज-1 , NH-709A की चौड़ाई को अधिक करने, -709AD पैकेज-II के शामली से मुजफ्फरनगर सेक्शन को 4 लेन करने व अन्य रोड प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें- सोने में गिरावट तो चांदी ने दिखाई तेजी, खरीदने से पहले जान लें आज का भाव