- विज्ञापन -
Home Business Post Office की ये स्कीम मचा रही धमाल, ₹10 लाख के निवेश...

Post Office की ये स्कीम मचा रही धमाल, ₹10 लाख के निवेश पर NSC दे रही ₹14.49 लाख का रिटर्न!

post-office-nsc-scheme-is-giving-returns-of-₹14-49-lakh-on-investment-of-₹10-lakh-for-five-years

Post Office NSC Scheme : पोस्ट ऑफिस की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र योजना सरकार की बहुत ही लोकप्रिय योजना है। यह एक निश्चित आय निवेश कार्यक्रम है, किसी भी डाकघर शाखा में योजना का अकाउंट (National Savings Certificates) खोला जा सकता है। भारत सरकार ने मुख्य रूप से छोटे से मध्यम आय वाले लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह स्कीम शुरू की है। अगर आप भी बिना रिस्क के निवेश कर मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश करें।

- विज्ञापन -

इस स्कीम में आपको कम से कम 1000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। इस योजना के तहत एक साथ कई अकाउंट खोले जा सकते हैं। नाबालिगों के लिए उनके माता-पिता उनकी ओर से निवेश कर सकते हैं। जमा राशि आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कटौती की जा सकती है।

NSC स्कीम की विशेषता

  • NSC में न्‍यूनतम 1,000 रुपए का निवेश, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
  • कोई भी नागरिक इसमें अकाउंट खुलवा सकता है।
  • ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा है।
  • संयुक्‍त खाता (दो से तीन लोग) की भी सुविधा
  • नाबालिक के नाम से उसके अभिभावक निवेश कर सकते हैं।
  • 10 साल तक के बच्‍चे अपने नाम से NSC खरीद सकते हैं।
  • एक साथ कई NSC अकाउंट खुलवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : फार्मा सेक्टर में तेजी, SIP के लिए इन Mutual Fund में करें निवेश, एक साल में 50% का रिटर्न!

7.7% ब्याज दर

बता दें कि NSC एक तरह की डिपॉजिट स्‍कीम है। इसमें 5 साल निवेश करके आपको अच्छा ब्‍याज मिल सकता है। फिलहाल पोस्‍ट ऑफिस (Post Office Scheme) की इस स्‍कीम पर 7.7% की दर से ब्‍याज दिया जा रहा है।

5 साल में मैच्योरिटी पूरी

NSC में आपको महज 5 साल के लिए निवेश करना होता है। इस स्कीम में आपको लॉन्ग टर्म के लिए पैसा जमा नहीं करना पड़ता। महज 5 साल में ये स्‍कीम मैच्‍योर हो जाती है। सालाना आधार पर ब्याज की कम्‍पाउंडिंग होती है और गारंटीड रिटर्न मिलता है।

उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए आपने इस स्कीम में 10 लाख रुपए का निवेश किया है। तो 7.7 प्रतिशत की दर से आपको 4,49,034 रुपए ब्याज के प्राप्त होंगे। वहीं मैच्योरिटी पूरी होने पर आपको कुल 14,49,034 रुपये की कमाई होगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version