spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस अपने खाताधारकों को देने जा रहा बड़ी सुविधा, आप भी जानकर हो जायेंगे खुश

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में अगर आपका भी खाता है तो आपके लिए खुश खबरी है। पोस्ट ऑफिस ने अब अपने ग्राहकों को ये बड़ी सुविधा देने का ऐलान किया है। नए नियम के अनुसार अब पोस्ट ऑफिस खाताधारक भी इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर भी कर सकेंगे। पोस्ट ऑफिस की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया कि अब ग्राहकों के लिए NEFT और RTGS की सुव‍िधा शुरू की गयी है। 

ग्राहकों ले सकेंगे NEFT की सुविधा
पोस्ट ऑफिस ने जानकारी दी है कि NEFT की सुविधा 18 मई 2022 से शुरू की गयी है, जबकि RTGS की सुविधा  31 मई से प्रभावी की गई है। इन सुविधा के द्वारा अब पोस्ट ऑफिस खाता धारक भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। अन्य बैंकों की तरह ही अब पोस्ट ऑफिस भी अपने फ्रेंडली यूजर बना रहा है। ये सुविधा ग्राहकों के लिए 24×7×365 उपलब्ध रहेगी।

NEFT और RTGS से पैसे ट्रांसफर करना है आसान 

देश के सभी बैंक अपने ग्राहकों को NEFT और RTGS की सुविधा देते हैं, लेकिन अब ये सुविधा पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को भी मिलेंगी। 
NEFT और RTGS के द्वारा एक खाते से दूसरे खाते में पैसा भेजना बहुत आसान होता है।
NEFT और RTGS एक इलेक्‍ट्रॉन‍िकली फंड ट्रांसफर सर्विस है ,जिसके लिए कुछ टर्म और कंडीशन भी लागू की गई है।
आपको बता दें, NEFT के द्वारा पैसा ट्रांसफर करने की कोई ल‍िम‍िट नहीं है ,जबकि  RTGS में एक बार में आप कम से कम लाख रुपये ही ट्रांसफर कर सकते हैं। 

कितना लगता है चार्ज?
NEFT और RTGS के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के लिए चार्ज भी देना होता है। NEFT से 10 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए आपको 2.50 रुपये+जीएसटी चार्ज देना होगा। वहीं, अगर आप 10 हजार से 1 लाख रुपये ट्रांसफर करते हैं तो उसके लिए  5 रुपये+जीएसटी शामिल है। इसके अलावा अगर आपको 1 लाख से 2 लाख रुपये ट्रांसफर करने है तो 15 रुपये+जीएसटी और 2 लाख से ज्यादा रकम ट्रांसफर करने के लिए 25 रुपये+जीएसटी चार्ज देना होगा।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts