Pradhan Mantri Suryoday Yojana : गरीबों और मध्यम वर्ग के बिजली बिल के बोझ को कम करने के लिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PMSY) की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिसकी मदद से लोगों को ऊर्जा का एक स्वच्छ साधन जाएंगे। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस योजना की शुरुआत की।
इस योजना की मदद से 40 गीगावॉट रूफटॉप सोलर क्षमता के लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश है। इसका लक्ष्य आवासीय उपभोक्ताओं के लिए छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करना करना है। इसके जरिए ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाना है।
22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) की घोषणा की थी। पीएम मोदी एक्स पर पोस्ट कर इस योजना की जानकारी दी।
सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।
अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि… pic.twitter.com/GAzFYP1bjV
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
इस स्कीम में लोगों को बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा। इस स्कीम का उद्देश्य है गरीब या मध्य वर्ग के लोगों के बिजली के बिल को कम करना है और ऊर्जा क्षेत्र में आत्म-निर्भरता लाना है।
कौन कर सकता है आवेदन?
बता दें कि इस योजना में आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। साथ ही उसकी वार्षिक आय अधिकतम एक या 1.5 लाख रुपये होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक किसी सरकारी सर्विस से जुड़ा नहीं होना चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- एड्रेस प्रूफ
- बिजली का बिल
- इनकम सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
कैसे करें आवेदन?
पीएम सूर्योदय योजना में अप्लाई करने के लिए आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल https://solarrooftop.gov.in/ के होम पेज पर अप्लाई के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। इसके बाद अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करें और पूछी गई जानकारी दर्ज करें। इसके बाद आप बिजली बिल संख्या भरें। विद्युत खर्च जानकारी भरे और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालें।
इसके बाद आप अपने छत का एरिया माप कर भरें। आपको छत के एरिया के अनुसार ही सोलर पैनल को सेलेक्ट करके अप्लाई करना है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की सब्सिडी अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में डालें।