- विज्ञापन -
Home Business Provident Fund Update: सरकार दे रही PF कर्मचारियों को बड़ी सौगात, खाते में...

Provident Fund Update: सरकार दे रही PF कर्मचारियों को बड़ी सौगात, खाते में आएंगे ₹64000; जानें डिटेल

- विज्ञापन -

Provident Fund Update: अगर आप भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी कर रहे है जिसमें आपका पीएफ कटता है तो ये  खुशखबरी आपके लिए है। सरकार पीएफ कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की योजना बना रही है। ऐसे में पीएफ खाताधारकों में खुशी की लहर नजर आ रही है। केंद्र सरकार कर्मचारियों को इस बार पीएफ पर 8.1 फीसदी ब्याज का पैसा दे रही है। हालांकि, ये राशि चार दशकों के इतिहास के ससबे कम बताई जा रही है। इस साल से पहले वित्तीय साल में भी 8.5 प्रतिशत ब्याज दिया गया था। लेकिन अब पीएफ कर्मचारियों  का किसी भी दिन इन्तजार खत्म हो जाएगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से अभी तक ब्याज का पैसा डालने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नही की गयी है।
 
30 अगस्त तक ब्याज के साथ भेज दी जाएगी रकम 

पीएफ जमा करने वाले संगठन की ओर से जारी की गयी सूचना के अनुसार, पीएफ कर्मचारियों के खाते में यह रकम 30 अगस्त तक ब्याज के साथ भेज दी जाएगी। सरकार की इस योजना का लाभ करीब 6 करोड़ से भी अधिक लोगों को हो सकता है। वहीं, अभी तक इस बात को लेकर सरकार और EPFO की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ही इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि  30 अगस्त तक सरकार ये पैसा कर्मचारियों के पीएफ खाते में भेज सकती है। 
अगर आप भी पीएफ कर्मचारी है और आपके खाते फिलहाल 8 लाख रुपये है तो सरकार आपको 8.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज लगाकर 64,000 रुपये दे रही है। 

कैसे चेक करें पीएफ खाता?

अपने खाते में ये पैसे देखने के लिए आपको सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद  आपको Click Here to know your EPF Balance के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको  epfoservices.in/epfo / के पेज पर रिडायरेक्ट हो जाना है। अब आप  Member Balance Information के ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आपका अपना पीएफ अकाउंट नंबर,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यहां पर दर्ज करें। इसके बाद अब कर्मचारी को अपने  अपने राज्य का चयन करना होगा और सारी डिटेल भर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Also Read: छोड़िये नौकरी की टेंशन! इस तरीके से घर बैठे कमा सकते हैं हर महीने 90 हजार रुपये, जानिए फटाफट ये तरीका

- विज्ञापन -
Exit mobile version