spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

सस्ता होने वाला है खाने का तेल! सरसों के फसल में हुई बढ़ोत्तरी, 100 लाख हेक्टेयर से ज्यादा हुआ रकबा

Mustard Crop : सरसों एक महत्वपूर्ण तिलहन (Oilseeds) है। सरसों के तेल का इस्तेमाल ज्यादातर सभी सब्जियों में किया है। महंगाई के बीच माना जा रहा है कि जल्दी ही खाने के तेल की कीमत कम हो सकती है। दरअसल अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023-24 के रबी सीजन (Rabi Season) में सरसों की फसल का रकबा 5 प्रतिशत बढ़कर 100 लाख हेक्टेयर से ज्यादा हो सकता है।

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) ने एक बयान में कहा कि उसने पूरे भारत में सरसों फसल (Area of Mustard Crop) सर्वेक्षण के लिए आरएमएसआई क्रॉपलिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड को नामित किया है। आरएमएसआई ने सुदूर संवेदी माध्यम (रिमोट सेंसिंग) पर आधारित तीसरी रिपोर्ट सौंपी है।

2023-24 में 100.39 लाख हेक्टेयर सरसों का रकबा

SEA ने एक रिपोर्ट के आधार पर कहा कि फसल वर्ष 2023-24 के रबी सीजन में भारत में सरसों फसल का रकबा 100.39 लाख हेक्टेयर बताया गया है, जो पिछले साल के रिमोट सेंसिंग-आधारित अनुमान 95.76 लाख हेक्टेयर से 5 प्रतिशत ज्यादा है।

गुजरात और राजस्थान के कई जिलों में किसानों ने कम कीमत मिलने के कारण सरसों के बजाय अन्य फसलों की खेती का विकल्प चुना है। घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत बड़ी मात्रा में खाद्य तेलों का आयात करता है।

यह भी पढ़ें : Indian Startups का कमाल, जनवरी में 107 डील्स से जुटाए $732.7 मिलियन, हर लेवल पर हुई थी छंटनी

किस राज्य में कितना रकबा?

  • राजस्थान (Rajasthan) में रबी सीजन 2023-24 में रकबा पिछले साल के 37,43,272 हेक्टेयर से बढ़कर 37,82,222 हेक्टेयर होने का अनुमान है।
  • उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरसों का रकबा 14,00,584 हेक्टेयर से बढ़कर 17,76,025 हेक्टेयर हो गया है।
  • मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरसों का रकबा 13,23,881 हेक्टेयर से बढ़कर 13,96,374 हेक्टेयर हो गया है।
  • पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सरसों का रकबा 6,41,170 हेक्टेयर से घटकर 5,90,734 हेक्टेयर पहुंच गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts