नई दिल्ली। रेलवे से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है। सोमवार को रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है जिसमें 124 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो कैंसिल की गयी ट्रेनों की लिस्ट एक बार चेक जरूर कर लें। कहीं, कैंसिल की गयी ट्रेनों में आपकी ट्रेन तो शामिल नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन ट्रेंनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस सभी प्रकार की ट्रेनें शामिल हैं।
11 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया
भारतीय रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को 124 ट्रेनों को पूर्ण रुप से रद्द कर दिया है। इसके अलवा 22 और ट्रेनों के संचालन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। रेलवे की ऑफिशियल साइट के अनुसार 18 जुलाई को सुबह नौ बजे तक मिली अपडेट के आधार पर 11 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।
उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में चलने वाली ट्रेन शामिल हैं।
रद्द होने वाली ट्रेनों में दिल्ली और उत्तरप्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में चलने वाली ट्रेन शामिल है। कैंसिल हुई ट्रेनें और संशोधित की जानकारी हर रोज रेलवे की ऑफिशियल साइट पर जारी की जाती है। तो अगर आप भी रेलवे से सफर करते है तो भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर जाकर सभी रद्द हुई ट्रेनो की लिस्ट चेक कर लीजिए। रूट डायवर्ट, कैंसिल ,रिशेडयूल सभी से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करायी जाती हैं।