spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Rakesh Jhunjhunwala: जानें कौन थे राकेश झुनझुनवाला? किन-किन कंपनियों में है सर्वाधिक निवेश

Rakesh Jhunjhunwala: शेयर मार्केट के बिगबुल कहलाने वाले राकेश झुनझुनवाला का रविवार तड़के 62 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है। वह लंबे से समय बीमार चल रहे थे और 2-3 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। राकेश के निधन के बाद पूरे देश शोक में डूबा हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के तमाम दिग्गज उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। 

कौन थे राकेश झुनझुनवाला?

5 जुलाई 1960 हैदराबाद में जन्मे राकेश झुनझुनवाला भारत के निवेशक एवं शेयर व्यापारी थे। वे पेशे से चार्टर्ड एकाउन्टैन्ट थे। पिता राधेश्यामजी झुनझुनवाला एक इनकम टैक्स अफसर थे। राकेश झुनझुनवाला ने अपने ट्रेडिंग करियर की शुरुआत लगभग तीन दशक पहले 5000 रुपये से की थी। यह ऐसा समय था, जब सेंसेक्स का स्कोर मात्र 150 अंक था। NSE पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 33 कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जिसकी मौजूदा कीमत 25,842 करोड़ रुपये है। Trendlyne के अनुसार, उनके पोर्टफोलियो में टाइटन, टाटा मोटर्स, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी, मेट्रो ब्रांड, नजारा टेक्नोलॉजी, फेडरल बैंक, डीबी रियल्टी, टाटा कम्युनिकेशन के साथ कई और शेयर शामिल हैं।

राकेश झुनझुनवाला का किन कंपनियों में है सर्वाधिक निवेश ?

मनीकंट्रोल के मुताबिक, दिवंगत अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला की मूल्य के हिसाब से सर्वाधिक हिस्सेदारी (₹8,728 करोड़) टाइटन कंपनी में है जिसके बाद स्टार हेल्थ ऐंड एलाइड इंश्योरेंस (₹5772.80 करोड़) और टाटा मोटर्स लिमिटेड ऑर्डिनरी शेयर्स (₹1731.12 करोड़) का स्थान है। झुनझुनवाला की फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड में भी हिस्सेदारी है। बकौल फोर्ब्स, झुनझुनवाला की नेटवर्थ ₹46,000 करोड़ से अधिक है। 

राकेश झुनझुनवाला का फैमिली बैकग्राउंड

नाम – राकेश झुनझुनवाला
पिता – राधेश्याम झुनझुनवाला (IRS Officer)
माता – उर्मिला झुनझुनवाला
पत्नी – रेखा झुनझुनवाला, 22 फरवरी 1987 को शादी
बेटी – निष्ठा झुनझुनवाला
बेटा – आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला
भाई – राजेश झुनझुनवाला, CA
बहन – सुधा गुप्ता
बहन – नीना सांगानेरिया

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts