- विज्ञापन -
Home Business Rare Coins: क्या आपके पास मौजूद हैं ये 62 साल पुराना सिक्का? मिलेंगे...

Rare Coins: क्या आपके पास मौजूद हैं ये 62 साल पुराना सिक्का? मिलेंगे 10 लाख रुपए! जानिए डिटेल्स

- विज्ञापन -

Rare Coins: अगर आपके पास 2 रुपए के कुछ पुराने सिक्के मौजूद हैं तो आपक घर बैठे आसानी से लाखों रूपए कमा सकते हैं। इन  सिक्कों की राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय बाज़ार में बहुत डिमांड है और लोग इन्हें अच्छे खासे दामों में बेचकर अपने सपने पूरे कर रहे हैं। आज सोशल मीडिया ने पूरे विश्वभर में अपनी जड़ों को मजबूत कर लिया और इसी के सहारे आप अपने सिक्कों की ऑनलाइन नीलामी करके उन्हें अपने हिसाब से बेच सकते हो। अधिकतर लोग एंटिक चीजों को संभालकर रखते हैं और यादगार बनाने के लिए इन चीजों की मुंहमांगी कीमत भी देने के लिए तैयार हो जाते हैं। 

सिक्के में क्या होनी चाहिए खासियत?

आज हम जिस सिक्के की बात करने जा रहे हैं वह 2 रुपए का सिक्का है। यह सिक्का साल 1961 में जारी किया गया था और इस सिक्के पर ‘2 रूपए का पचासवां भाग” लिखा हुआ है । इस खास सिक्के की जगह आपको 10 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. इसके अलावा 1 रुपए का यह खास सिक्का भी बेहद दुर्लभ माना जाता है। यह सिक्का साल 1918 में यानी ब्रिटिश काल में जारी किया गया था। इस सिक्के की कीमत बाजार में करीब 9 लाख रुपए है।

Online कैसे बेचे सिक्के ? 

2 रुपए के सिक्के को आप www.ebay.com या  www.cinebazaar.com वेबसाइट पर बेच सकते है। 
सिक्के को बेचने के लिए सबसे पहले आपको इन दोनों वेबसाइट में से किसी एक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
उसके बाद आप अपना नाम ,पता ,फ़ोन नंबर या ईमेल आईडी इस वेबसाइट पर दर्ज करे।
जो 2 रुपए सिक्का आपके पास है उसकी एक स्पष्ट सी फोटो वेबसाइट पर अपलोड करे।
वेबसाइट आपके द्वारा दी गयी सूचना को एक विज्ञापन के रूप में उन लोगो तक पहुंचाएगी जो सिक्का को खरीद रहे है।
आपके द्वारा दिए गए कॉन्टैक्ट पर खरीददार आपसे संपर्क करेंगे और फि आप अपने सिक्के की सही कीमत लगाकर बेच सकते है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version