- विज्ञापन -
Home Business RBI का तगड़ा एक्शन, इन पांच बैंकों पर ठोका ₹70 लाख से...

RBI का तगड़ा एक्शन, इन पांच बैंकों पर ठोका ₹70 लाख से ज्यादा का जुर्माना, ग्राहकों पर क्या होगा असर?

rbi-fined-of-more-than-rs-70-lakh-on-five-co-operative-banks-for-ignoring-rules

RBI Action on Banks : भारतीय रिजर्व बैंक को बैंकों का बैंक कहा जाता है। देश में मौजूद सभी पब्लिक और प्राइवेट बैंकों के कामकाज के तरीकों पर आरबीआई नजर रखता है। अगर बैंक नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो आरबीआई उन पर कार्रवाई करता है। गुरुवार 18 जनवरी 2024 को RBI ने पांच सहकारी बैंकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर लाखों का जुर्माना लगाया है।

इन पांच बैंकों पर लगाया जुर्माना

- विज्ञापन -

RBI ने यह कदम बैंकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने के मामले में उठाया है। बता दें कि NKGSB सहकारी बैंक, मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक, गुजरात के मेहसाणा नागरिक सहकारी बैंक और गुजरात के ही द पाटडी नागरिक को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर नियमों की अनदेखी करने पर आरबीआई ने लाखों का जुर्माना लगाया है।

NKGSB को ऑपरेटिव बैंक पर लगा 50 लाख रुपये का जुर्माना

बता दें कि रिजर्व बैंक ने NKGSB सहकारी बैंक (NKGSB Co-operative Bank) पर पूरे 50 लाख रुपये का तगड़ा जुर्माना लगाया है। आरबीआई के मुताबिक बैंक ने चालू खाता खोलते वक्त आरबीआई के नियमों का पालन नहीं किया और अकाउंट में ग्राहकों को लेनदेन की परमिशन दे दी थी।

जांच के बाद आरबीआई ने बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिस पर बैंक द्वारा दी गई सफाई से संतुष्ट न होने पर आरबीआई ने NKGSB सहकारी बैंक पर पूरे 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

इन बैंकों पर भी लगाया जुर्माना

मुंबई के न्यू इंडिया सहकारी बैंक (New India Co-operative Bank) पर आरबीआई ने 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक पर ये कार्रवाई दान दिए गए पैसों में आरबीआई द्वारा बनाए गए नियमों का पालन न करने के कारण की गई है। बता दें कि आरबीआई की जांच में यह भी पता चला है कि वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक ने प्रॉफिट में से डोनेशन देते वक्त आरबीआई के नियमों का ठीक से पालन नहीं किया था।

इसके अलावा गुजरात के मेहसाणा नागरिक सहकारी बैंक (Mehsana Nagrik Co-operative Bank) पर लोन और एडवांस देते वक्त नियमों के उल्लंघन के मामले में आरबीआई ने 7 लाख रुपये का फाइन लगाया है।

वहीं अन्य नियमों की अनदेखी के कारण द पाटडी नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड (The Patdi Nagrik Co-operative Bank Limited) पर भी कार्रवाई की गई है।

ग्राहकों पर क्या होगा असर?

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इन पांच बैंकों पर लगाए गए जुर्माने का असर बैंक के ग्राहकों पर बिलकुल भी नहीं पड़ने वाला है। यह जुर्माना बैंकों द्वारा नियमों की अनदेखी करने और बैंक से जुड़े कार्यों पर लगाया गया है। इससे उनकी सर्विस पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा। बैंक सामान्य रूप से कामकाज करते रहेंगे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version