- विज्ञापन -
Home Business बदल जाएगी देश के इन रेलवे स्टेशनों की दशा, Amrit Bharat Yojana...

बदल जाएगी देश के इन रेलवे स्टेशनों की दशा, Amrit Bharat Yojana के तहत होगा पुनर्विकास, देखें लिस्ट!

redevelopment of these railway stations will happen under Amrit Bharat Yojana, see the list!

Amrit Bharat Yojana : भारत लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। इंडस्ट्रीज, इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर सभी विकास की तरफ अग्रसर हैं। भारत के रेलवे स्टेशन की स्थिति तो सभी जानते है। अब मोदी सरकार ने इसे सुधारने का फैसला लिया है। बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Yojana) की शुरुआत की है। इसके तहत देश के 553 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।

- विज्ञापन -

बता दें कि यह वर्चुअल कार्यक्रम 2,000 से अधिक रेलवे स्टेशनों और साइटों पर होगा। इस पहल में उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब के प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। इस योजना के जरिए इन रेलवे स्टेशनों की हालत में सुधार किया जाएगा।

इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सबसे अधिक 73 स्टेशन शामिल किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में 56 और गुजरात (Gujrat) के 33 स्टेशन शामिल हैं।

इसके अलावा बिहार (Bihar) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 33-33 स्टेशन हैं। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) में प्रत्येक में 21 स्टेशन शामिल हैं। झारखंड (Jharkhand) के 27 स्टेशन, हरियाणा (Haryana) में 15 स्टेशन इस योजना के अंतर्गत हैं। पंजाब (Punjab) और उत्तराखंड (Uttrakhand) में तीन-तीन स्टेशन हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड में एक-एक स्टेशन पुनर्विकास के लिए रखा गया है।

Amrit Bharat Yojana के तहत इन स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

उत्तर प्रदेश में जिन स्टेशनों का पुनर्विकास होगा उनमें गोमती नगर, लखनऊ शहर, डालीगंज जंक्शन, मैलानी जंक्शन, लखीमपुर, बलरामपुर, तुलसीपुर, वृद्धि, रामघाट हॉल्ट, सिद्धार्थनगर, स्वामी नारायण छपिया, खलीलाबाद, आनंद नगर जंक्शन, गोण्डा जंक्शन, थावे जंक्शन, मैरवा, एकमा, मसरख, गाजीपुर शहर, मऊ जंक्शन, बेल्थरा रोड, सलेमपुर जंक्शन, भटनी जंक्शन, खुरासान रोड, कप्तानगंज जंक्शन, बरेली शहर, काशीपुर जंक्शन, पीलीभीत जंक्शन, टनकपुर, गुरसहायगंज, कन्नौज, मुजफ्फर नगर, मेरठ शहर, मल्हौर, कानपुर ब्रिज फाफामऊ, हैदरगढ़, ऊंचाहार, मानक नगर, मोहनलालगंज, अकबरपुर, गौरीगंज, लालगंज, गढ़मुक्तेश्वर, बांदा, चित्रकूट धाम, ​​ललितपुर, महोबा, मुरैना, उरई, पुखरायां, ईदगाह आगरा, राजामंडी, चुनार, मिर्ज़ापुर, मानिकपुर, कानपुर, गोविंदपुरी, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, खुर्जा शामिल है।

बिहार के प्रमुख स्टेशन

बिहार के पुनर्विकसित होने वाले स्टेशनों में बरौनी, रक्सौल, डेहरी ऑन सोन, बिक्रमगंज, पीरो, रफीगंज, गुरारू, नबीनगर, हैदर नगर, मोहम्मदगंज, नवादा, लखीसराय, चौसा, काढ़ागोला रोड, शाहपुर पटोरी, जनकपुर, घोड़ाशन, चकिया, मोतीपुर, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल दौरम, मधेपुरा, सीवान स्टेशन शामिल है।

हरियाणा और पंजाब के प्रमुख स्टेशनों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, गोहाना, बल्लभगढ़, होडल, मोगा, ब्यास और जालंधर है। मध्य प्रदेश का भिंड, दतिया और हरपालपुर स्टेशन है। राजस्थान के प्रमुख स्टेशन में धौलपुर, गोविंदगढ़, खोदना है। इसके अलावा दिल्ली का तिलक ब्रिज, हिमाचल प्रदेश का बैद्यनाथ परपोला, जम्मू कश्मीर का माता वैष्णो देवी और उत्तराखंड का कोटद्वार स्टेशन शामिल है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version