spot_img
Monday, November 25, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Reliance Jio: इंटरनेट प्रेमी ज़रा ध्यान दें…अब जियो ₹181 से शुरू कर रहा प्लान, जानें कितना मिलेग डेटा ?

Reliance jio plans: भारतीय दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इन​ दिनों अपने यूजर्स को लुभाने की जी तोड़ कोशिश में लगा हुआ है। जियो ने यूजर्स की इंटरनेट सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन डेटा प्लान की शुरूआत 181 रुपये से की है जो 2,998 रुपये तक है। बात करें 181 रुपये वाला जियो डेटा ऐड-ऑन पैक की तो की वैलिडिटी 30 दिन है जबकि सबसे महंगे डेटा ऐड-ऑन पैक 2,998 रुपये की वैलिडिटी 365 दिन है। रिलायंस जियो अपने यूजर्स को प्रीपेड प्लान में हर दिन डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और फ्री OTT एक्सेस यूज करने को देता है। 

Celebrating Pride in Every Connection. #WithLoveFromJio#Pride #LoveIsLove pic.twitter.com/XNJNYPRYRE

— Reliance Jio (@reliancejio) June 28, 2022

Reliance jio डेटा ऐड-ऑन पैक का पॉपुलर प्लान

बात की जाए 239 रुपये वाला Reliance jio डेटा ऐड-ऑन पैक की तो यह सबसे पॉपुलर प्लान माना जाता है और यूजर्स इस प्लान को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इस प्लान में की वैलिडिटी 30 दिन होती है और आपको कुल 40 जीबी हाईस्पीड डेटा मिलता है। वहीं, अगर आप 40 जीबी डेटा क्रोस कर जाते हैं तो इसकी स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

 Also Read: Railway train cancel: भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, 124 ट्रेनों को किया कैंसिल

2,878 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक प्लान

जियो यूजर्स अगर 1 साल वाले प्लान लेना चाहते हैं तो ये भी बहुत शानदार प्लान है। इस प्लान में Reliance jio अपने यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डेटा देती है। जियो के 2,878 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल है और इसकी 730 जीबी हाई-स्पीड डेटा होती है। वहीं, हर दिन मिलने वाले डेटा बेनिफिट के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts