spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Rooftop Solar Panel स्कीम से सालाना ₹18000 तक की सेविंग और फ्री बिजली भी, ऐसे करें अप्लाई

Rooftop Solar Panel Scheme : लोगों के बिजली बिल के बोझ को कम करने के लिए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (How to apply for Pradhan Mantri Suryoday Yojana?) लॉन्च की। इस योजना से एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी जिससे उन्हें सालाना 18,000 रुपये तक की बचत होगी।

हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली

अंतरिम बजट (Budget 2024) पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि छतों पर सोलर पैनल लगाने से एक करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली ले सकते हैं। बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ की शुरूआत की थी।

सालाना 15 से 18 हजार रुपये की बचत

वित्त मंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा (Rooftop Solar Panel Yojana) का इस्तेमाल करके और बची हुई बिजली वितरण कंपनियों को बेचने से परिवारों को सालाना 15 हजार से 18 हजार रुपये तक की बचत होगी।

ईवी चार्जिंग की भी सुविधा

बता दें कि इस योजना से इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग भी की जा सकेगी। इसके अलावा सौर इकाइयों की आपूर्ति एवं स्थापना के लिए बड़ी संख्या में विक्रेताओं के लिए एंटरप्रेन्योरशिप के अवसर और तकनीकी कौशल वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

आवेदन के लिए पात्रता

बता दें कि इस योजना में आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। साथ ही उसकी वार्षिक आय अधिकतम एक या 1.5 लाख रुपये होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक किसी सरकारी सर्विस से जुड़ा नहीं होना चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • एड्रेस प्रूफ
  • बिजली का बिल
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड

कैसे करें आवेदन?

पीएम सूर्योदय योजना में अप्लाई करने के लिए आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल https://solarrooftop.gov.in/ के होम पेज पर अप्लाई के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। इसके बाद अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करें और पूछी गई जानकारी दर्ज करें। इसके बाद आप बिजली बिल संख्या भरें। विद्युत खर्च जानकारी भरे और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालें।

इसके बाद आप अपने छत का एरिया माप कर भरें। आपको छत के एरिया के अनुसार ही सोलर पैनल को सेलेक्ट करके अप्लाई करना है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की सब्सिडी अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में डालें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts