Salon Business: सैलून का बिजनेस कर कमा सकते हैं साल में करोड़ों रुपये, जानिए कैसे शुरू करें ये बिजनेस

Business Idea: आज के समय ज्यादातर लोग अपना बिजनेस करने की सोचते हैं, लेकिन कुछ लोगों के पास बिजनेस आइडिया नही होते और समझ नहीं पाते कि क्या बिजनेस करें। अगर आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) बताते हैं, जिससे आपका सालाना टर्नओवर करोड़ों रुपये का हो सकता है। बिजनेस की दुनिया में क्लाइंट का भरोसा बहुत अहम चीज होती है, इसलिए अगर भी अपने बिजनेस को ऐसे जमाते हैं, जिससे क्लाइंट का आपके ऊपर भरोसा बना रहे, तो आपका बिजनेस बढ़िया मुनाफा कमा कर सकता है।
क्या है बिजनेस आइडिया
आज हम आपको जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बता रहे हैं, उसका नाम है सलून का बिजनेस (Saloon Business)। आज के समय में हेयर सेंट सैलून की बहुत डिमांड है और लोग इस बिजेनस से हर महीनें तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं। बहुत से लोग कुछ एक्सक्लूसिव ब्यूटी और वेलनेस पार्लर खोलते हैं और शुरुआती दौर में ये अच्छा काम करते हैं। लेकिन कुछ समय बाद ग्राहकों को अच्छी सेवा नहीं दे पाने के कारण ये ज्यादा टिक नहीं पाते हैं।
करोड़ों की होगी कमाई
हेयर सेंट सैलून (Hair Sent Saloon) को आप किसी भी शहर में शुरू कर सकते हैं। हेयर सेंट सैलून के बिजनेस में करोड़ो कमाने वाले गुजरात के अभिनव टिबडेवाल (Abhinav Tibedvaal) ने बताया कि उनका साल 2021 में कोविड के समय में सिर्फ एक आउटलेट से करीब 1 करोड़ रुपये का टर्नओवर था। इसके बाद 2022 में दो आउटलेट के साथ टर्नओवर में भी बढ़ोत्तरी हुई, जिसके बाद मुनाफा 2.5 करोड़ रुपये हो गया।
ग्राहकों का भरोसा जीतना है जरूरी
अभिनव टिबडेवाल और पूजा टिबडेवाल के अनुसार अगर किसी को सैलून बिजनेस (Saloon Business) करना है तो सबसे पहले ग्राहकों को अच्छे से ट्रीट करना चाहिए और सुविधा भी उनके अनुसार होनी चाहिए। अगर आपकी सर्विस शानदार होगी तो ग्राहक कहीं और जाने के बजाय आपके पास आएंगे। और ग्राहकों का विश्वास भी आपके तरफ बढ़ जाएगा। इस तरह आपके ग्राहक जितने ज्यादा बढ़ेंगे, बिजनेस भी उतना ही ग्रोथ करेगा।
इसके अलावा आपके प्राइज भी बहुत किफायती होने चाहिए जिससे ग्राहक को आपकी सर्विस महंगी न लगे।