spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Schemes for Children : ₹500 का मंथली निवेश करके माता-पिता हो जाए चिंता मुक्त, 18 की उम्र से पहले ही आपके बच्चे होंगे लखपति!

Schemes for Children : हर मां बाप अपने बच्चों के भविष्य सिक्योर करने के लिए उनके पैदा होने से पहले तैयारी शुरू कर देते है। पढ़ाई लिखाई से लेकर हर छोटी छोटी चीजों के लिए बैंक खाते में या किसी अन्य तरह से पैसा जमा करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही स्कीम बताने वाले हैं, जो आपके बहुत काम आ सकती है। इनकी मदद से आप छोटी-छोटी इन्वेस्टमेंट करके बच्‍चों के लिए लाखों की रकम जोड़ सकते हैं।

1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

PPF या पब्लिक प्रोविडेंट फंड छोटे निवेशकों के लिए बहुत ही बेहतरीन सेविंग स्कीम है। केंद्र सरकार की इस योजना में निवेश करने पर आपको सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न मिलता है। PPF का मुख्य उद्देश्य छोटे निवेशकों को लाभ पहुंचाना है। 500 रुपए के न्यूनतम निवेश से आप इस योजना में जुड़ सकते हैं। इस स्‍कीम (Schemes for Children) में आपको 7.1 फीसदी के हिसाब से कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट मिलता है। 15 साल में ही स्कीम मैच्योर हो जाती है। इसके अलावा PPF टैक्स लाभ भी प्रदान करता है। साथ ही निवेश राशि के साथ PPF डिपॉज़िट पर अर्जित ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा।

अगर कैलकुलेशन करके देखें तो मान लीजिए आप हर महीने 500 रुपए जमा करते हैं तो आपका सालाना निवेश 6000 रुपए का होगा। 15 साल तक निवेश करने पर आप 90,000 रुपए जमा करेंगे। इसमें 72,728 रुपए आपको ब्याज के मिलेंगे यानी 15 साल बाद मैच्योरिटी पूरी होने पर आपको कुल 1,62,728 रुपए मिलेंगे। वहीं अगर आप इस स्‍कीम को अगले 5 साल के लिए एक्सटेंड करते हैं तो 20 साल बाद आपके पास 2,66,332 रुपए इकट्ठे हो जाएंगे।

2. सुकन्‍या समृद्धि योजना (SSY)

एक बेटी का पिता होना इस दुनिया की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और लिस्ट की ये दूसरी योजना (Schemes for Children) बेटियों के लिए है। इस योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) है। आप इस स्‍कीम में सालाना कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। मौजूदा समय में इस स्‍कीम में आपको 8.20 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलता है। 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 सालों में स्‍कीम मैच्‍योर होती है।

मान लीजिए अगर आप इस स्‍कीम में हर महीने 500 रुपए का भी निवेश करते हैं तो 15 सालों में आपके कुल 90 हजार रुपए निवेश करेंगे। 15 से 21 साल के बीच आपको कोई निवेश नहीं करना होगा, लेकिन मैच्योरिटी पूरी होने तक आपके अमाउंट पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज जुड़ता रहेगा। ऐसे में 1,87,103 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्‍योरिटी पर आपको 2,77,103 रुपए मिलेंगे।

3. व्यवस्थित निवेश योजना (SIP)

SIP या Systematic Investment Plan के जरिए म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना आपके बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद है। म्‍यूचुअल फंड में आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट और औसतन 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिल जाता है। इस स्‍कीम के जरिए आप अपने बच्‍चों के लिए अच्‍छा अमाउंट जोड़ सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि आप SIP में अपनी क्षमतानुसार निवेश अमाउंट को कभी भी बढ़ा भी सकते है।

अगर आप SIP में 500 रुपए महीने के हिसाब से निवेश करते हैं तो 15 साल बाद 12 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से आप 2,52,288 रुपए मैच्‍योरिटी के समय ले सकते हैं। वहीं अगर अगले 5 साल एक्सटेंड करने पर यानी 20 साल तक निवेश करें तो 12 फीसदी के हिसाब से 4,99,574 रुपए यानी करीब 5 लाख रुपए की रकम अपने बच्चों (Schemes for Children) के लिए जोड़ सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts