spot_img
Wednesday, April 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Share Market News: आज इन 5 शेयरों में दिख सकती है वृद्धि जानें टिप्स

Share Market News: भारतीय शेयर बाजारों में इस सप्ताह की शुरुआत में भारी उथल-पुथल देखने को मिली है। शेयर बाजार कल मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। Sensex और Nifty दोनों में वृद्धि देखने को मिली। ऐसी ही बढ़ोतरी आज कुछ स्टॉक्स में नजर आ सकती है। दरअसल, कुछ कंपनियों की कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी खबरें सामने आई हैं, जिसका असर उनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इन 5 कंपनी के बारे में जिसने शेयर बाजार को प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें एसबीआई की धांसू स्कीम के तहत अब हर घर को लखपति बनाने का मौका मिलेगा

1.NCC Ltd

रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग कंपनी NCC के हाथ बड़ा ऑर्डर लगा है।कंपनी ने बताया है कि उसे बेंगलुरु में रेल प्रोजेक्ट मिला है जिसकी वैल्यू 500 करोड़ है।
कल कंपनी के शेयर 5 %से अधिक की उछाल के साथ 273.30 रुपये पर बंद हुए थे।

2.Jindal Worldwide

जिंदल समूह की कंपनी जिंदल वर्ल्डवाइड ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को हर एक शेयर पर 4 बोनस शेयर देने जा रही है।कंपनी के शेयर करीब 7% की शानदार
बढ़त के साथ 443.90 रुपये पर बंद हुए थे।

3.Arvind Factions

कल इस स्टॉक में 4.06% की तेजी आई थी। बीते एक साल में इसमें 18.86% की तेजी आई है।

4.Signature Global

रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं।कंपनी ने बताया है कि उसकी Q3 प्री-सेल्स पिछले साल के मुकाबले 1260 करोड़ रुपये से बढ़कर 2770 करोड़
हो गई है। मंगलवार को कंपनी के शेयर उछाल के साथ 1,351 रुपये पर बंद हुए थे। बीते एक साल में यह शेयर 24.18% चढ़ा है।

5.TATA STEEL

टाटा स्टील कंपनी ने बिजनेस अपडेट बताया है कि, भारत में उसका प्रोडक्शन पिछले साल के मुकाबले 6.17% बढ़ा है और डिलीवरीज भी 8.4% की बढ़ गई है। मंगलवार को कंपनी के शेयर उछाल
के साथ 133.18 रुपये पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें नए साल में सोने की कीमतों में हुआ बढ़ोतरी, 10 ग्राम सोने का दाम 900 रुपए महंगा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts