गुजरात की एक कंपनी के शेयरों ने शानदार तरीके से बढ़ोतरी कर सबको चौंका दिया है। प्रावेग (Praveg Limited) नाम की इस कंपनी ने शेयर मार्केट (Share Market) मे बीते 5 वर्षों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और बढ़त ऐसी बनाई की कंपनी का शेयर 5 वर्षों में 2 रूपए से बढ़कर 990 रूपए प्रति शेयर पर पहुंच गया है। प्रावेग कंपनी ने इस अवधि में अपने शेयरधारकों को करीब 41,000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न वापस किया है।
अयोध्या और लक्ष्यदीप में विकसित की टेंट सिटी
बता दें कि इस कंपनी को लग्जरी टेंट और रिसोर्ट बनाने में महारत हासिल है। जिसके चलते कंपनी ने करोड़ों हिंदुओं के आस्था के गढ अयोध्या में टेंट सिटी और रिसोर्ट विकसित किए गए हैं और लक्ष्यदीप में भी प्रायग ग्रुप के द्वारा टेंट सिटी (Tent City) विकसित की गई है।
6 माह में किया दमदार प्रदर्शन
वहीं बीते 6 माह में कंपनी के शेयरों में 113 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि उन्हें हाल ही में लक्ष्यदीप के अगत्ती टापू पर तरीब 50 टेंट्स बनाने का काम मिला है इस पूरे प्रोजेक्ट में क्लॉक रूम और चेंजिंग रूम के साथ टेंट विकसित करने हैं। इसमे डेवल्पमेंट, ऑपरेशन औऱ मेंटीनेंस भी शामिल है इस पूरे प्रोजेक्ट की समय सीमा 3 वर्ष की है। जिसे 2 वर्ष के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।
प्रावेग ने आगे जानकारी दी की रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में उनकी कंपनी द्वारा 2 टेंट सिटी विकसित की गई हैं। जिसमे से एक टेंट सिटी रामलला के मंदिर से 1 किलोमीटर की दूरी से भी कम है और दूसरी टेंट सिटी Sarya 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने बुलंदशहर को दी बड़ी सौगात, 19 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास