- विज्ञापन -
Home Business इस कंपनी के शेयरों ने बीते 6 महीने में Share Market में...

इस कंपनी के शेयरों ने बीते 6 महीने में Share Market में किया दमदार प्रदर्शन, अब कंपनी बांट रही है बोनस शेयर

Share market

Share Market: शेयर बाजार में इस सप्ताह काफी रौनक देखने को मिल सकती है। इस दौरान 6 कंपनियां अपना IPO लाने जा रही हैं और करीब 25 कंपनियां दलाल स्ट्रीट (Share Market) में एक्स डिविडेंड तौर पर ट्रेंड़ करेंगी। लेकिन आज बात होगी सालासार टेक्नो इंजीनिरयिंग (Salasar Techno Eng) लिमिटेड की। इस कंपनी के मौजूदा शेयरों का भाव 150 रूपए है और यह कंपनी बोनस में शेयर भी बांट रही है।

1 रूपए के शेयर पर मिल रहे हैं 4 रूपए के बोनस शेयर

- विज्ञापन -

शेयर मार्केट (Share Market) को दी जानकारी के अनुसार कंपनी ने कहा है कि 1 रूपए के शेयर पर सालासार टेक्नो इंजीनिरयिंग लिमिटेड ( Salasar Techno Eng) 4 रूपए के बोनस शेयर दिए जायेंगे। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 1 फरवरी 2024 रिकॉर्ड तारीख तय की है। इसका अर्थ यह है कि इस दिन जिस किसी भी शेयर धारक का नाम भी ऱिकॉर्ड बूक में दर्ज होगा उसे बोनस में शेयर मिलेंगे।

वहीं बीते वर्ष भी कंपनी ने सितंबर के महीने में 10 पैसे प्रति डिविडेंड शेयर जारी किया था। 2022 में सालासार टेक्नो इंजीनिरयिंग लिमिटेड (Salasar Techno Eng ) के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में हुआ था। कंपनी पहले भी 2021 में भी 1 शेयर के बदले 1 बोनस शेयर दे चुकी है।

शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी और तेजी

पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी और तेजी देखने को मिली है। गुरूवार को 25 जनवरी के दिन इस कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट भी लग गया था। जिसके बाद से ही सालासार टेक्नो इंजीनिरयिंग लिमिटेड (Salasar Techno Eng ) के शेयरों ने दमदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद कंपनी के शेयर का दाम 120.93 रूपए पर पहुंच गया। सिर्फ 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 79 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और बीते एक महीन में 135 प्रतिशत की तेजी देखी गई है।

ये भी पढ़ें- ELON MUSK को पछाड़ BERNARD ARNAULT बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, अंबानी और अडानी टॉप-10 से हुए बाहर

- विज्ञापन -
Exit mobile version