- विज्ञापन -
Home Business Sone Ka Bhav : दिवाली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में आई...

Sone Ka Bhav : दिवाली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए बाजार का हाल

- विज्ञापन -

Sone Ka Bhav : दिवाली से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 682 रुपये की गिरावट आई है. वहीं चांदी के भाव में 1,863 रुपये की गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए की वेबसाइट के मुताबिक इस कारोबारी सप्ताह (10 से 14 अक्टूबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का भाव 51,120 था, जो शुक्रवार तक घटकर 50,438 रुपये प्रति 10 हो गया है. गांव किया है। पिछले एक हफ्ते में चांदी का भाव 58,949 रुपये से घटकर 56,042 रुपये प्रति किलो पर आ गया.

बता दें कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतें अलग-अलग शुद्धता वाले सोने की मानक कीमत की जानकारी देती हैं। ये सभी कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। आईबीजीए द्वारा जारी दरें पूरे देश में सार्वभौमिक हैं लेकिन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं है।

पिछले एक हफ्ते में कितना बदला सोने का भाव
10 अक्टूबर 2022- 51,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
11 अक्टूबर 2022- 50,736 रुपये प्रति 10 ग्राम
12 अक्टूबर 2022- 50,755 रुपये प्रति 10 ग्राम
13 अक्टूबर 2022 – 50,869 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 अक्टूबर 2022- 50,438 रुपये प्रति 10 ग्राम

पिछले एक हफ्ते में चांदी के भाव में कितना बदलाव आया
10 अक्टूबर 2022- 58,949 रुपये प्रति किलो
11 अक्टूबर 2022- 57,614 रुपये प्रति किलो
12 अक्टूबर 2022- 57,104 रुपये प्रति किलो
13 अक्टूबर 2022- 57,086 रुपये प्रति किलो
14 अक्टूबर 2022- 56,042 रुपये प्रति किलो

वित्त वर्ष 22 में रत्न और आभूषण निर्यात 55 प्रतिशत बढ़ा
गौरतलब है कि रत्न और आभूषण का निर्यात 2021-22 में बढ़ा है और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में लगभग 55 प्रतिशत बढ़कर 39.15 अरब डॉलर हो गया है। उद्योग मंडल रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने कहा कि रत्न एवं आभूषण का सकल निर्यात 2020-21 में 25.40 अरब डॉलर रहा।

सोने के भंडार में गिरावट
गौरतलब है कि 16 सितंबर को समाप्त सप्ताह में सोने के भंडार की कीमत 458 करोड़ डॉलर घटकर 38.186 अरब डॉलर रह गई. 9 सितंबर को समाप्त सप्ताह में सोने का भंडार 34 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.64 अरब डॉलर हो गया।

- विज्ञापन -
Exit mobile version