- विज्ञापन -
Home Business Sovereign Gold Bond: सोना खरीददारों के लिए शानदार मौका, सस्ती कीमत में...

Sovereign Gold Bond: सोना खरीददारों के लिए शानदार मौका, सस्ती कीमत में मिल रहा है सोना, जानें पूरी खबर

Sovereign Gold Bond: अगर आप भी सस्ती कीमत में सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो आरबीआई आपको सोना खरीदने का शानदार मौका दे रहा है। आपको बता दें, सस्ती कीमत में सोना खरीदने वाले ग्राहकों के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) (SGB) एक बेहतर ऑप्शन है। वर्ष 2023-24 के लिए इसकी पहली किस्त सोमवार यानी 19 जून, 2023 से ओपन हो रही है और 23 जून तक ग्राहक इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं। केंद्रीय बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए सोने की कीमत (Gold Price) 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय की है। यानी एसजीबी के तहत सोना आपको 59,260 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर मिलेगा। वहीं, ऑनलाइन सोना खरीदने पर 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की छूट भी मिलेगी।

कहां से कर सकते हैं खरीदारी

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए सोना ग्राहक गोल्ड बॉन्ड बैंकों, मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि., बीएसई, एनएसई और डाकघरों के अलावा एजेंटों के द्वारा भी खरीद सकते हैं।

कैसे कर सकते हैं पेमेंट 

अगर आप भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं, तो नकद, डिमांड ड्राफ्ट या इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं। वहीं, नकद पेमेंट में ग्राहक अधिकतम 20 हजार रुपये तक पेमेंट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में कर सकते हैं आधार अपडेट, 14 सितंबर है अंतिम तारीख

- विज्ञापन -

 

2.50 फीसदी मिलता है सालाना ब्याज

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि 8 साल की होती है और इस अवधि में मिलने वाले लाभ पर टैक्स भी नहीं लगाया जाता है। इसके अलावा आप 5 साल बाद भी इससे बाहर निकल सकते हैं। जिस कीमत पर हम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं उस कीमत पर हर साल 2.50 फीसदी का निश्चित ब्याज मिलता है, जो रकम हर 6 महीने में ग्राहक के खाते में पहुंच जाती है।

कोलैटेरल के रूप में कर सकते हैं उपयोग 

केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया ने बताया कि वैश्विक अनिश्चितता और बढ़ती महंगाई के बीच गोल्ड बॉन्ड के द्वारा सोने में इन्वेस्ट करने का बेहतर मौका है। वहीं, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इन्वेस्ट करना आकर्षक माना जाता है, जिसमें खरीदार को शुद्धता और सुरक्षा की चिंता नहीं करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें :-  बिजनेस से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version