spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Small Business Ideas: घर या छोटी दुकान से शुरू करें टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार, जानिए कितना होगा निवेश व कितनी होगी कमाई?

Small Business Ideas: आज का टाइम फैशन का टाइम है और हर युवा वर्ग एक से बढ़कर एक नई कपड़े पहनता है और मोस्ट ट्रेडिंग बिजनेस को भी इससे खासा बढ़ावा मिल रहा है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जो कि बहुत कम लागत में शुरू होगा और मोटा मुनाफा देगा। ये है बिजनेस है शर्ट प्रिंटिंग जिससे आज बहुत तगड़ी कमाई हो रही है। स्कूल और कॉलेजों के बच्चे एक ही जैसी टी-शर्ट पहने होते हैं, जिनमें पीछे उनका नाम लिखा होता है। इसके अलावा जब भी कंपनी कोई प्रोग्राम चलाती है तो वह अपने इम्पलॉय को खुद की कंपनी का नाम लिखी टीशर्ट पहनाती है जिससे की अधिक लोगों में प्रचार-प्रसार हो। ऐसे में प्रिंटिंग मशीनों की मदद से ही ये संभव है।

जानिए कैसे शुरू करें बिजनेस? 

यह बिजनेस आप अपने घर या कोई छोटी से दुकान लेकर भी शुरू कर सकते हैं इसमें आपको अधिक स्पेस की आवश्यकता नहीं पडे़गी। इसके बाद आपको आपको एक टीशर्ट प्रिंटिंश मशीन लेनी हेागी जो बाज़ार में पचीस हज़ार रुपए तक की कीमत में मिल सकती है। कई बार आपको बहुत सी टीशर्ट प्रिटिंग करने का आर्डर मिल जाता है और कभी-कभी ग्राहक आपके पास खुद आकर अपनी मनपसंद की टीशर्ट प्रिटिंग करवाता है।

जानिए आती है लागत

लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बीस से पचीस हज़ार रुपए लागत आती है। टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन टी-शर्ट प्रिंटिंग मशीन दस से पंद्रह हजार में आ जाती है। इसके अलावा दुकान का फर्नीचर आदि को बनाने में भी खर्चा होता है।

 निम्न बातों पर ध्यान दें

  • सबसे पहले 15 बाई 15 टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन को इलेक्ट्रिसिटी से चालू करें।
  • इसके बाद इसका टेम्परेचर सेट करना होता है।
  • इसके बाद सब्लिमेशन प्रिंटिंग पेपर पर छपा हुआ, डिजाईन टी शर्ट पर रखें और उसे सब्लिमेशन टेप से सटा दें।
  • इसके बाद इस टी शर्ट को मशीन में अन्दर टेल्कान शीट पर रख दें।
  • इसके बाद आप मशीन बंद करके 70 सेकंड की टाइमिंग सेट कर दें। 70 सेकंड के बाद डिजाईन टी शर्ट पर छप जाता है।
  • इस तरह आपके हाथ टी शर्ट छप कर आ जाता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts