Business Idea: अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक आइडिया बताते हैं, जिससे आपको हर महीनें मोटी आमदनी होगी। इस बिजनेस में आप 25,000 रुपये साल खर्च कर शुरू कर सकते हैं। वहीं, आमदनी की बात करें तो इस बिजनेस में आपको हर महीनें 1.75 लाख रुपये होगी। हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
मछली पालन का बिजनेस आइडिया
आज हम जिस बिजेनस आइडिया की हम बात कर रहे हैं वो मछली पालन (Fish Farming) का बिजनेस है। इस बिजनेस में आप कम खर्च कर मोटी आमदनी कमा सकते हैं। आपको बता दें, सरकार भी इस बिजनेस को बढ़ावा (Fisheries Business) देने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। मछली पालकों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने इसे कृषि (Agri) का दर्जा दिया है और सरकार मछुवारों के लिए बीमा योजना और सब्सिडी भी दे रही है।
कैसे करें मछली पालन का बिजनेस
मछली पालन करने के लिए सबसे जरूरी Biofloc Technique नाम का एक बैक्टीरिया है, जिसके तहत आपके लिए मछली पालन का बिजनेस करना आसान होता है। मछली पालन का बिजनेस करने के लिए सबसे पहले बड़े बड़े (करीब 10-15 हजार लीटर के) टैंकों में मछलियों को डालना होगा। इन टैंकों में पानी डालने, निकालने और मछलियों को ऑक्सीजन देने के लिए अच्छी व्यवस्था करनी होगी। आपको बता दें, बायोफ्लॉक बैक्टीरिया मछली के मल को प्रोटीन में बदल देता है, जिसे मछलियां उसे वापस खा लेती हैं और इससे आपका एक-तिहाई फीड बच जाता है। इस बिजनेस को आप 7 टैंक से शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपका 7.5 लाख रुपये का खर्च आएगा।
यह भी पढ़ें :-आधार यूजर्स के लिए जरूरी खबर, सरकारी योजनाओं का फायदा लेना है, तो आधार अपडेट जरूर करवाएं, जानें पूरी खबर
सरकार देती है ट्रेनिंग
सरकार मछली पालन करने के लिए मछुवारों को ट्रेनिंग भी देती है। ट्रेनिंग लेने के बाद मछुवारें इस बिजनेस को मात्र 25 हजार रुपये में शुरू कर मुनाफा कमा सकते हैं।
2 लाख की होगी आमदनी
मछली पालन करने के लिए सरकार भी मदद कर रही है। अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो सरकार की मदद से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस से आप हर महीनें 2 लाख रुपये कमा सकते हैं। मछली पालन करने के लिए आप बायोफ्लॉक तकनीक(Fish Farming Business by Biofloc Technique) को अपना सकते हैं, जिससे आपको लाखों रुपये में आमदनी होगी।
यह भी पढ़ें :- बिजनेस से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें