- विज्ञापन -
Home Business स्टेट बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित, Q3 में बैंक का...

स्टेट बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित, Q3 में बैंक का नेट प्रॉफिट 35% गिरा, शेयर मार्केट में दिखेगा असर

SBI Q3 FY24 Result: देश के प्रतिष्ठित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मुनाफे में भारी गिरावट आई है। बैंक का एकल शुद्ध लाभ मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 35 फीसदी गिरकर 9,164 करोड़ रुपये रहा है। जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 14,205 करोड़ रुपये था। SBI ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में उसकी टोटल आमदनी बढ़कर 1,18,193 करोड़ रुपये पर रही, जो बीते वित्त वर्ष की तुलना में समान तिमाही में 98,084 करोड़ थी।

- विज्ञापन -

बैंक की ब्याज इनकम समीक्षाधीन तिमाही में 1,06,734 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कम 86,616 करोड़ रुपये थी। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक के मुनाफे में गिरावट का प्रभाव स्टॉक पर भी देखने को मिल सकता है। बिजनेस दिन सोमवार को बैंक के स्टाक में भी गिरावट आ सकती है।

बैंक के NPA में गिरावट आई

पिछले दिसंबर, 2023 तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (NPA) घटकर सकल ऋण का 2.42 फीसदी हो गई, जो एक साल पहले 3.14 पर्सेंट थी। इसी तरह तीसरी तिमाही के अंत में शुद्ध npa भी घटकर 0.64 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल तक 0.77 प्रतिशत था। एकीकृत आधार पर SBI समूह का शुद्ध लाभ दिसंबर, 2023 तिमाही में 29 प्रतिशत से गिरकर 11,064 करोड़ रुपये तक रह गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,477 करोड़ था। वहीं कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 1,53,072 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,27,219 करोड़ रुपये थी।

बैंक का अधिग्रहण पर रहा फोकस

दिसंबर, 2023 तिमाही में बैंक ने एसबीआई पेंशन फंड्स प्राइवेट लिमिटेड में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBICAPS) की पूरी 20 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया। इसके अलावा एसबीआई पेंशन फंड्स प्राइवेट लिमिटेड में बैंक की कुल हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 80 प्रतिशत हो गई। बता दें यह सौदा 229.52 करोड़ रुपये में हुआ।

यह भी पढ़ें: PM AWAS YOJANA के तहत 2 करोड़ और नए घरों का होगा निर्माण, जानिए ताजा अपडेट

- विज्ञापन -
Exit mobile version