- विज्ञापन -
Home Business Stock Market में ₹28 से ₹500 के ऊपर पहुंचा शेयर, राकेश झुनझुनवाला...

Stock Market में ₹28 से ₹500 के ऊपर पहुंचा शेयर, राकेश झुनझुनवाला और दमानी का बड़ा दाव

- विज्ञापन -

नई दिल्ली। अपने पसंदीदा स्टाॅक मार्केट राघव प्रोडक्टिविटी को लेकर राकेश झुनझुनवाला हमेशा काफी चर्चा में रहते है। स्टाॅक ने निवेशको को बड़ा रिर्टन दिया है। यही कारण है कि राकेश झुनझुनवाला के अलावा भी मुकुल अग्रवाल, राकेश दमानी , उत्पल सेठ जैसे बड़े खिलाड़ी इन शेयरों पर पैसा लगाने को तैयार है। इस स्टाॅक मार्केट के पिछले 6 साल के प्रदर्शन की बात करें तो इसके स्टाॅक की कीमत 28.60 रुपये से बढ़कर 546.50 रुपये हो गया है। इस दौरान  स्टाॅक ने अपने निवेशकों को  1800%  का रिर्टन दिया है।  और अब इसमें राकेश झुनझुनवाला औद राकेश दमानी बडा़ मुनाफा कमाने के लिए बड़ा दांव खेलेंगें पिछले एक महीने के दौरान राघव प्रोडक्टिविटी कंपनी के शेयरों की कीमत 459 रुपये से बढ़कर 546.50 रुपये के पार पहुंच गयी।  

View this post on Instagram

A post shared by RAKESH JHUNJHUNWALA (@rakeshjhunjhunwala_)

कंपनी ने बीते एक साल में 7 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी की

 Also Read: Gold Silver Price Today: सावन का महीने में सोने के गिरे दाम, जानिए सोने-चांदी के ताज़ा भाव

इस कम्पनी के शेयरों में 20 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इस स्टाॅक कंपनी ने बीते एक साल में 7 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी की है। वही राघव प्रोडक्टिविटी के शेयर की कीमत 52 सप्ताह यानी एक साल के सबसे ऊंचे स्तर अगस्त 2021 में 1008.50 रुपये थी जो मई 2022 में 434 के स्तर पर आ गई। पिछले 5 साल  के शेयर बाजार पर नजर घुमायें तो राकेश झुनझुनवाला और राकेश दमानी के स्टाॅक मार्केट ने 590 % का रिर्टन दिया। इसके दौरान  शेयर की कीमत 79.29 रुपये से बढ़कर  546.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गयी। 6 साल में इस स्टाॅक कंपनी ने 1800 % का रिर्टन दिया। जहां शेयर की कीमत 28.61 से बढ़कर 546.50 रुपये हो गयी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version