- विज्ञापन -
Home Business Sudha Murty ने 70 घंटे काम करने के बयान का किया समर्थन,...

Sudha Murty ने 70 घंटे काम करने के बयान का किया समर्थन, युवाओं के लिए कही ये बात!

sudha-murty-supported-the-statement-of-infosys-co-founder-narayana-murthy-working-70-hours

लेखिका सुधा मूर्ति (Sudha Murty) ने अपने पति और इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) के सप्ताह में 70 घंटे काम करने वाले बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वह आज भी 70 से ज्‍यादा घंटे तक काम करती हैं। हमें अपने काम पूरी शिद्दत के साथ करना चाहिए और वहीं खुशी खोजनी चाहिए। अगर अपने हम अपने काम को मजे की तरह करेंगे तो वह भी छुट्टी जैसा ही लगेगा।

- विज्ञापन -

एक इंटरव्यू के दौरान सुधा मूर्ति ने कहा कि वह इस उम्र में भी सप्ताह में 70 घंटे काम करती हैं। हमें अपने काम के प्रति पूरी तरह पैशनेट रहना चाहिए। उसका आनंद लेना चाहिए। तब काम भी छुट्टी जैसा ही लगेगा। बता दें कि इस दौरान सुधा मूर्ति के साथ नारायण मूर्ति भी मौजूद थे।

व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित मूर्ति का नजरिया

सुधा मूर्ति (Sudha Murty Interview) ने कहा कि नारायण मूर्ति का नजरिए पूरी तरह से उनके व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित है। उन्होंने हमेशा पूरे प्रयास करने के सिद्धांत पर काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को देश की जीडीपी बढ़ाने के दिशा में काम करना चाहिए।

इसी इंटरव्यू में नारायण मूर्ति ने कहा कि कंपनी स्‍टैबलिस करने के दौरान उन्‍होंने सप्‍ताह में 85 से 90 घंटे तक काम किया। इसके बाद भी परिवार के साथ समय बिताया। उन्‍होंने कहा कि बिताए घंटों की तुलना में क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करना ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है।

उन्हें अपनी सलाह पर अफसोस नहीं 

नारायण मूर्ति ने आगे कहा कि मेरा नजरिया बहुत स्पष्ट है। जो भी भारत में रहता है उसे टैक्स पेयर्स से बहुत कुछ मिलता है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम बहुत मेहनत करें, जिससे गरीब लोगों का जीवन बेहतर हो सके। ऐसे में 70 घंटे काम करने वाली सलाह पर कुछ भी अफसोस नहीं है।

कई बड़े बिजनेसमैन ने मूर्ति का किया समर्थन

बता दें कि कुछ सप्ताह पहले इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने कहा था कि हमें सप्ताह में 70 घंटे काम करना चाहिए, तब उनके बयान पर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई थी। दिग्गज बिजनेस मैन भावेश अग्रवाल, सज्जन जिंदल ने उनकी इस बात का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह के समर्पण की जरूरत है, जिससे भारत की ग्रोथ स्टोरी तेजी के साथ आगे बढ़ सके।

- विज्ञापन -
Exit mobile version